वृहद किसान मेला का हुआ आयोजन

वृहद किसान मेला का हुआ आयोजन

ओमकार सिंह
अम्बेडकरनगर। कृषक समुदाय के साथ जुड़ाव बढ़ाने और बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ओर से पेश किए जा रहे विभिन्न कृषि उत्पादों, योजनाओं एवं किसानों के लाभ के लिए सरकार द्वारा की गई पहलों के बारे में जागरूकता का प्रसार करने के उद्देश्य से बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा देश भर में 15 से 30 नवंबर 2022 तक “बड़ौदा किसान पखवाड़े” के 5वें संस्करण का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्र के तत्वाधान शहजादपुर में भव्य “वृहद किसान मेला” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमहाप्रबंधक बीएस लूथरा, क्षेत्रीय प्रमुख अरविन्द पाण्डेय, उपक्षेत्रीय प्रमुख कुंदन सिंह ने लाभार्थी किसानों को ऋण प्रदान किया। किसान पखवाड़े में अब तक 23 करोड़ रुपये का ऋण किसानो को वितरित किया गया है। शहज़ादपुर में आयोजित किसान मेला की अध्यक्षता कर रहे मुख्य अतिथि उप महाप्रबंधक बीएस लूथरा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। क्षेत्रीय प्रमुख एके पाण्डेय ने मुख्य अतिथि एवं उपस्थित सभी कृषक बंधुओं का अभिवादन करते हुए कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी प्रदान दिया। उन्होंने वृहद किसान मेले का उद्देश्य बताते हुए बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा किए जा रहे प्रयासों तथा योजनाओं से अवगत करवाया।

मुख्य अतिथि बीएस लूथरा ने किसानों को संबोधित करते हुए “बॉब वर्ल्ड किसान” ऐप की विशेषताओं से अवगत कराया और बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा संचालित विभिन्न कृषि योजनाओं की जानकारी प्रदान किया। उन्होंने जनपद में सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में बैंक ऑफ़ बड़ौदा की भूमिका पर प्रसन्नता व्यक्त किया और बताया कि बैंक जनमानस तक भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं को पहुंचाता रहेगा। बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा लाभार्थियों को कृषि (केसीसी व अन्य कृषि ऋण) के अंतर्गत 23 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गये।

कार्यक्रम में लाभार्थियों को ऋण का स्वीकृत पत्र अतिथियों द्वारा किये गये। साथ ही विशिष्ट कृषकों को सम्मानित किया गया। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान द्वारा स्टाल के माध्यम से अपनी सेवाओं एवं उत्पादों का प्रदर्शन किया। अग्रणी ज़िला प्रबंधक रविकांत शर्मा ने किसानों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया। उप क्षेत्रीय प्रमुख कुंदन सिंह ने कृषकों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान देश की अर्थव्यवस्था में योगदान देने वाला सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति होता हैं, जिसके उत्थान एवं सहयोग हेतु बैंक ऑफ़ बड़ौदा सदैव तत्पर है तथा सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने हेतु कटिबद्ध हैं। कार्यक्रम का संचालन बीएसवीएस निदेशक अजय वर्मा ने किया। कार्यक्रम में विकास रंजन सहित विभिन्न शाखा प्रबंधक व अधिकारी मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent