आगरावासियों के लिये अच्छी खबर: अगले साल 6 स्टेशनों के बीच दौड़ेगी मेट्रो

आगरावासियों के लिये अच्छी खबर: अगले साल 6 स्टेशनों के बीच दौड़ेगी मेट्रो

मोहित शर्मा
आगरा। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और कानपुर के बाद अब ताजनगरी आगरा में जल्द मेट्रो ट्रैक पर दौड़ती दिखाई देगी। आगरा मेट्रो में सफर करने का सपना जल्द साकार होने वाला है। हालांकि आगरा मेट्रो के संचालन साल 2024 के अंत में किए जाने का प्लान था, लेकिन अब उसे छह माह ही पहले दौड़ाने की तैयारी है। शुरुआत में आगरा में छह स्टेशनों के बीच मेट्रो का संचालन शुरू होगा। इसके लिए जल्द ही तीन मेट्रो ट्रेनें आने वाली हैं। शुरुआत में सभी उपकरणों और सुरक्षा सुविधाओं के लिए आगरा में डिपो के अंदर एक किलोमीटर लंबे टेस्ट ट्रैक पर ट्रेनों का परीक्षण होगा। इसके बाद ट्रैक पर परीक्षण किया जाएगा। मेट्रो ट्रेन कॉरपोरेशन के उप-महाप्रबंधक/ जनसम्पर्क पंचानन मिश्रा के अनुसार, मेट्रो ट्रेन का संचालन अगस्त 2024 में शुरू होना था, लेकिन काम तेजी से होने की वजह से इसका संचालन छह माह पहले कराने की तैयारी है। अगले साल जनवरी के अंतिम या फरवरी के पहले सप्ताह में छह स्टेशनों के बीच मेट्रो सेवा शुरू कर दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि मेट्रो का संचालन आगरा में ताज पूर्व से बसई, फतेहाबाद रोड, ताजमहल, आगरा किला क्षेत्र और जामा मस्जिद तक होगा। इन स्टेशनों पर तेजी से काम चल रहा है। ताजमहल और आगरा किला इलाके में स्टेशन भूमिगत बन रहे हैं। आगरा में हाल में एक मेट्रो ट्रेन आ गई है। जबकि दूसरी मेट्रो मार्च के अंतिम सप्ताह तक आने की संभावना है। यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार ने बताया कि आगरा मेट्रो का सरकार की मेक इन इंडिया पहल और ‘आत्मनिर्भर भारत’ मिशन के तहत गुजरात के सावली (वड़ोदरा) में निर्माण किया गया है।

शुरुआत में आगरा मेट्रो के लिए कुल 28 और प्रायोरिटी कॉरिडोर के लिए छह मेट्रो ट्रेनें होंगी। आगरा मेट्रो परियोजना के लिए मेट्रो ट्रेन रंग बिरंगी है। यह ट्रेन अति आधुनिक तकनीक और निर्बाध डिजाइन से भी लैस है। आगरा की मेट्रो में एक बार में 974 लोग यात्रा कर सकेंगे। ट्रेनों की रफ्तार 80-90 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहेगी। आपको बता दें कि आगरा में मेट्रो ट्रेन के लिए 29.5 किलोमीटर लंबा रेलवे ट्रैक बिछाया जा रहा है। इस ट्रैक पर 28 मेट्रो ट्रेनें चलेगी।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent