- Advertisement -
अतुल राय
जौनपुर। स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत आज ग्राम सभा कादिहद के लालागंज चौराहा पर युवा समाजसेवी व भावी जिला पंचायत सदस्य विकास पांडे उर्फ सुरेंद्र के द्वारा फ्री चेकअप मेडिकल कैम्प एवं दवाई वितरण का आयोजन किया गया था। जहां मुख्यातिथि के रूप में पवन तनय मिश्रा (अंतरराष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन के एन्टी क्राइम सेल प्रदेश अध्यक्ष) औऱ वरुण दुबे उपस्थित थे जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों महिला और पुरुषों का फ्री में चेकअप किया गया और उनको दवाई वितरण भी किया गया जिसमें थर्मल स्कैनिंग से लेकर ब्लड प्रेसर, ब्लड, डायबिटीज, हीमोग्लोबिन आदि सारे चेकअप फ्री में उचित सुविधा उपलब्ध थी जहां पर चिकित्सक के रूप में डॉक्टर अखिलेश कुमार चौधरी व उनके साथ सहयोगी के रूप में नरेंद्र दुबे सोनू, अमित दुबे आदि लोग रहे।
डॉक्टर अखिलेश के देख रेख में क्षेत्रवासियों का निःशुल्क चेकअप किया गया औऱ कोरोना माहमारी से बचाव हेतु सुझाव भी दिया गया बढ़ते हुए कोरोना महामारी को देखते हुए यह जागरूकता अभियान विकास पांडेय सुरेंद्र के द्वारा चलाया जा रहा हैं जहां विकास पांडेय सुरेंद्र के साथ कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में धीरज दुबे, शिवम पाठक, आशीष सिंह, आशीष विश्वकर्मा, प्रवीण कनौजिया, साहिल उपाध्याय, रवि सिंह, आदि लोग कार्यक्रम को सफल बनाने में निरंतर प्रयासरत रहे। सोशल डिस्टेंशिंग का विशेष ध्यान रखा गया जहांं पर कडेदीन पांडेय कोडर प्रधान, मोहीलाल पूर्व प्रधान गुड्डू सिंह, विकास सिंह, नवनीत सिंह, जय प्रकाश सिंह आदि लोगों ने अपना चेकअप कराया औऱ सुरेंद्र के इस कार्य की सराहना किया और कहा कि आप जैसे युवाओं का ही क्षेत्र को जरूरत हैं जो हर क़दम जनता के साथ खड़े हैं।
- Advertisement -