अवैध शराब के साथ चार आरोपित गिरफ्तार

अवैध शराब के साथ चार आरोपित गिरफ्तार

आजमगढ़, (पीएमए) सिधारी थाने की पुलिस शनिवार की सुबह समेंदा वर्कशाप के पीछे स्थित इसरी का पोखरा के पास से चार शराब तस्करों को गिरफ्तार की। इनके पास से 50 लीटर अपमिश्रित शराब, शराब की सप्लाई करने वाली बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। यह लोग क्षेत्र में काफी दिनों से अवैध शराब बनाकर उसकी सप्लाई करते थे।

 

क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा यह पहलवान, जानिए क्या था मामला

 

प्रभारी निरीक्षक सिधारी धर्मेंद्र कुमार पांडेय के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में कमलेश पाल सिधारी थाने के धनकपुर उर्फ भागमलपुर गांव, रविकांत यादव उर्फ बड़क, सिधारी थाने के सर्फुद्दीनपुर गांव, सुनील यादव सिधारी थाने के बैठौली और सोनू राजभर सिधारी थाने के समेंदा गांव का निवासी है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शनिवार को मुखबिर के जरिए सूचना मिलने पर पुलिस समेंदा गांव में स्थित क्षेत्रीय परिवहन विभाग के वर्कशाप के पीछे स्थित इसरी का पोखरा के पास पुलिस घेराबंदी कर इन चारो शराब तस्करों को गिरफ्तार की।

राजधानी में पूरी तरह से सुरक्षित होंगी महिलाएं, ऐसे होगी हिफाजत

तलाशी के दौरान इनके पास से 50 लीटर अपमिश्रित शराब, चोरी की एक बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि बाइक को इन सभी ने रेलवे स्टेशन के पास से चोरी किया था। तभी से नंबर प्लेट बदलकर चल रहे हैं और इससे शराब की सप्लाई करते हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि यह सभी पेशेवर अपराधी हैं। इनके विरुद्ध कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

Admission Open : Faridul Haque Memorial Degree College में B.A, B.Com, B.Sc, M.A, M.Sc प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की आनलाइन/आफ लाइन कक्षाएं 05 जुलाई से प्रारम्भ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent