पुण्यतिथि पर याद किये गये पूर्व प्रधान सत्य नारायण

पुण्यतिथि पर याद किये गये पूर्व प्रधान सत्य नारायण

ब्लाक प्रमुख धर्मेन्द्र बहादुर यादव ने दी श्रद्धांजलि
संदीप पाण्डेय
रायबरेली। ” आज इक और बरस बीत गया उसके बग़ैर जिसके होते हुए होते थे ज़माने मेरे ” मशहूर शायर अहमद फराज की इन लाइनों को सार्थक करने का प्रयास एक होनहार पुत्र अपने पिता की याद में प्रतिवर्ष करता है। उल्लेखनीय है कि राही ब्लाक के मोहंगवा ग्राम पंचायत के कई बार प्रधान रहे सत्य नारायण यादव की स्मृति में सैकड़ों जरूरतमंद ग्रामीणाें को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मान किया जाता है।

मंगलवार को उनकी 5वीं पुण्यतिथि पर चित्र पर पुष्पांजलि करने के तत्पश्चात जरुरतमंद ग्रामीणों को कम्बल भेंट करते हुए ब्लाक प्रमुख धर्मेन्द्र बहादुर यादव (राजू भैया) ने कहा कि समाजसेवा की जिस परिपाटी की आधारशिला पूर्व प्रधान जी ने रखी थी, उसको आगे बढ़ाने का जिम्मा उनके पुत्र बखूबी निभा रहे हैं। प्रतिवर्ष होने वाला यह कार्यक्रम समाज में उनकी चिर स्मृतियों को आज भी जीवंत करता है। विशेष शिक्षक बृजेश यादव ने स्व. प्रधान जी को याद करते हुए कहा कि दरियादिल इंसान के रूप में उनकी पहचान सदैव रहेगी। वरिष्ठ शिक्षाविद विश्राम यादव उनसे जुड़े कई किस्से साझा करते हुए भावुक हो गये।

स्कूल मैनेजर एसोसिएशन के सचिव एडवोकेट दीपक राही ने कहा कि संघर्ष का पर्याय रहे प्रधान जी ने क्षेत्र में विकास के आयाम के रूप में प्राथमिक विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र, सहकारी समिति के साथ ही एक हाट की स्थापना कराने में महत्वपूर्ण योगदान को कभी भी जनता भुला नहीं पायेगी। सभी अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद कार्यक्रम के आयोजक प्रधान शैलेन्द्र यादव ने व्यक्त किया।

इस अवसर पर प्रधान कन्हैया लाल यादव, लड्डन पांडेय, बालेन्द्र भूषण बाज़पेई, शशिभूषण बाजपेई, ओम प्रकाश कोटेदार, क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोष यादव, सत्य नारायण, पूर्व प्रधान राम आसरे, सपा नेता सरवन यादव, व्यापारी अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशल, अंजनी तिवारी, हरिभजन यादव, पुष्पेंद्र यादव, विमलेश यादव, रवीन्द्र, कंधई लाल, कुशल यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent