गरीब जनसभा के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने फूंका चुनावी बिगुल

गरीब जनसभा के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने फूंका चुनावी बिगुल

बिहार के नेता, मंत्री एवं अधिकारी रात्रि में पति-पत्नी मिलकर पीते हैं शराब: मांझी
नवादा लोकसभा सीट पर पेश की दावेदारी
सुनील कुमार
नवादा (बिहार)। बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने शराबबंदी और नीतीश सरकार जमकर हमला बोला है। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संस्थापक ने रविवार को नवादा में कहा कि गरीब तो बदनाम है। बिहार में शराबबंदी के नाम पर गरीबों को जेल भेजा जा रहा है लेकिन सच्चाई यह है कि बिहार में नेता-मंत्री और अधिकारी रात 10 बजे के बाद घर में लाखों रुपये की महंगी शराब रोज पीते हैं। गरीब दलित थककर और मेहनत मजदूरी कर घर आते हैं और थकान मिटाने के लिए पौवा और आधा बोतल शराब पीते हैं तो उसे जेल भेज दिया जाता है। ऐसे भी बिहार में शराबबंदी सिर्फ गरीबों के लिए हैं। उन्होंने कहा हमारे माता-पिता भी महुआ का शराब बनाते थे लेकिन मैने और मेरे बेटे ने कभी शराब नहीं पिया। शराब अच्छी चीज नहीं है। शराब तो गरीब थकान के लिए पीते हैं लेकिन अमीर लाखों रुपए की शराब शौक से पीते हैं। नीतिश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे मुख्यमंत्री बनाने के बाद सोचे थे कि मैं कठपुतली की तरह उनके इशारे पर काम करूंगा। दो माह तक वाकई कठपुतली था लेकिन जब हम गरीब गुरबों के लिए काम करना शुरू किया तो पेट में दर्द होने लगा और 9 माह बाद हमें मजबूर होकर हट गए। उन्होंने कहा कि नीतिश कुमार से उम्र से बड़े हैं और उनसे पहले मैट्रिक किया। मुझे उनसे ज्यादा राजनीति अनुभव है। रैली को संबोधित करते हुए श्री मांझी ने कहा कि वे जब गरीबों का काम करने लगे तो यादव, भूमिहार जाति के लोग कहते हैं कि वोट उन्होंने दिया और काम गरीबों के लिए कर रहे हैं। यही कारण है जीतन राम मांझी आठ बार विधायक बना है। मांझी ने दलित और मुसलमानों को एक होने के लिए कहा और बताया कि इससे बिहार और केंद्र में उनका राज होगा।

भीड़ देख गदगद हुये मांझी
गरीब जगाओ रैली में भीड़ देख जीतन राम मांझी ने कहा कि समझ में आ गया होगा कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा क्या काम कर रहा है कि गांधी मैदान में इतनी भीड़ है। मांझी ने कहा कि इसका मतलब साफ है कि लोग समझते हैं कि ‘हम’ पार्टी गरीबों के लिए कुछ करना चाहती है। इसको और ताकत देने की जरूरत है। महागठबंधन से अलग होने के बाद हिंदुस्तानी आवामी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने एक बार फिर बिहार सरकार को जोरदार हमला बोला है। संतोष कुमार सुमन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुशासन के नाम पर कुशासन की सरकार चला रहे हैं। पहले नीतीश कुमार जिसके कारण जाने जाते थे, वह समय अब चला गया है, अब उनको कोई और चला रहा है। अब बिहार में नीतीश कुमार की मर्जी से कुछ नहीं हो रहा है। संतोष सुमन ने कहा कि बिहार में अपराध चरम पर है। हर तरफ भ्रष्टाचार व्याप्त है। ऐसे में 2025 के चुनाव में बिहार की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी। 2024 के चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ एक बार फिर एनडीए की सरकार आने जा रही है। नरेंद्र मोदी पर जनता का विश्वास है। देश की हर जनता चाहती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बने। वहीं विपक्षी गठबंधन को लेकर संतोष सुमन ने कहा कि एनडीए के सामने ‘इंडिया’ टिकने वाला नहीं है। हम लोग 2024 में देश के पीएम नरेंद्र मोदी को फिर से गद्दी पर बैठाने का काम करेंगे। लोकसभा चुनाव में हम लोगों को सम्मान के साथ ही चुनाव के मैदान में भी उतारा जाएगा। वहीं नवादा के लोकसभा सीट के सवाल पर उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि हमारी दावा किसी भी सीट पर नहीं है। पार्टी जहां सीट देगी वहां लड़ने के लिए हम लोग तैयार हैं। अपनी चुनावी तैयारी को नवादा पहुंचे हैं। कार्यक्रम में रोमित कुमार प्रदेश महासचिव सह नवादा प्रभारी, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण, विधायक अनिल सिंह, विधायिका ज्योति मांझी, विधायक प्रफुल्ल मांझी जिलाध्यक्ष अशोक मांझी, कार्यकारी जिलाध्यक्ष लवकुश चंद्रवंशी आदि ने अपने विचार दिये।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent