खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने दुकानदारों को किया जागरूक

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने दुकानदारों को किया जागरूक

Food Safety and Drug Administration Department made the shopkeepers aware

ओबैदुल्ला असरी
भदोही। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने गुरुवार को नगर के स्टेशन रोड स्थित एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में खाद्य सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया जिसमें मिठाई एवं अन्य व्यापारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान अभिहित अधिकारी चंदन पांडेय ने व्यापारियों को साफ सफाई की व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन लाने के लिए प्रशिक्षित किया। उन्होंने कहा कि भदोही का खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग संपूर्ण जनपद भदोही को स्वच्छता के विभिन्न आयामों का पालन कराने के लिए दृढ़ संकल्प है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद वर्मा ने कहा कि जनपद के खाद्य कारोबार को स्वच्छता में अव्वल स्थान दिलवाना है। जिससे बाहर के लोग यह कह सकें कि खानपान के मामले में भदोही जनपद सर्वश्रेष्ठ है। केएन त्रिपाठी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने समस्त व्यापारियों को उनके सामाजिक उत्तरदायित्व का उचित पालन करने के लिए दिशा निर्देश दिया। इस स्वच्छता कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के लिए विभाग द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से 2 अक्टूबर गांधी जयंती को एक व्हाट्सएप नंबर जारी कराया जाएगा। जो कि प्रत्येक दुकान के डिस्प्ले बोर्ड पर होगा। यदि किसी व्यापारी द्वारा उसके प्रतिष्ठान पर खाद्य सुरक्षा मानकों पालन नहीं किया जा रहा है तो कोई भी आम आदमी इस व्हाट्सएप नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। तदुपरांत विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर अजय यादव, जय प्रकाश पांडेय, प्रमोद कुमार, चंद्रभूषण, सुरेंद्र गुप्ता, गुलाब चंद पाठक प्यारे लाल, दीपक गुप्ता, कृष्ण भूषण, मनोज केशरी, दिनेश आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent