चन्दौली के पांच खिलाड़ियों को मिला गोल्ड मेडल

चन्दौली के पांच खिलाड़ियों को मिला गोल्ड मेडल

दीपक कुमार
मुगलसराय, चन्दौली। चंदौली ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव शरद प्रताप राव ने बताया कि यूपी ताइक्वांडो द्वारा कानपुर के गौरव इंटरनेशनल स्कूल में 26 से 29 मई को राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन हुआ जिसमें जिले के 5 खिलाड़ी  शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा करते हुए नेशनल चैंपियनशिप के लिए अपनी जगह पक्की की सभी खिलाड़ियों को नवनिर्वाचित संरक्षक डॉ. आनंद श्रीवास्तव के साथ जिला ओलंपिक संघ चंदौली के सचिव पीपी यादव ने संयुक्त रूप से माला वह मोमेंटो देकर सम्मानित कर हौसला बढ़ाया।

डॉ. आनंद श्रीवास्तव ने कहा कि चंदौली ताइक्वांडो एसोसिएशन के खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए मैं हमेशा साथ खड़ा मिलूंगा। हमारा यह प्रयास रहेगा कि जिले के खिलाड़ी राज्य ही नहीं राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक तक मेडल जीते यही हमारी शुभकामना है। चंदौली ओलंपिक संघ के सचिव पीपी यादव ने कहा कि ताइक्वांडो खिलाड़ियों को खेल से जुड़ी किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तो वह ओलंपिक संघ से संपर्क कर सकता हैं। जिला ओलंपिक संघ चंदौली एवं कीड़ा भारती चंदौली के द्वारा आयोजित ताइक्वांडो समर कैंप 2023 का फीता काटकर उद्घाटन किया।

यह ताइक्वांडो समर कैंप राव ताइक्वांडो अकैडमी, चंदौली ताइक्वांडो अकैडमी, सामुदायिक भवन मानस नगर तीनों जगह एक साथ चलेगा। राज्य स्तरीय चैंपियनशिप कानपुर में मेडल जीतने वाले खिलाड़ी सब जूनियर में मौसम शर्मा 32 किलोग्राम गोल्ड, सुलेना 20 किलोग्राम गोल्ड, प्रियांशु सिंह 44 किलोग्राम गोल्ड, आयशा 18 किलोग्राम गोल्ड, सरीना 16 किलोग्राम सिल्वर, मोहम्मद अली हुसैन 23 किलोग्राम ब्रांच, मुस्कान कुमारी अंडर 37 किलोग्राम ब्रांच, जूनियर बालक धीरज चौहान 48 किलोग्राम गोल्ड पर कब्जा जमाते हुए जिले का नाम रोशन किया।

टीम के कोच अरविंद यादव व मैनेजर अभिमन्यु शर्मा, सागर केसरी की देखरेख में शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में चंदौली ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक केसरी, एसोसिएशन के कोच नवीन कुमार, अमित मौर्य, रोहित मोदनवाल, अभिमन्यु शर्मा, अनिल राय, राहुल केसरी, शालिनी सिंह, वीरेंद्र आर्य, चंद्रिका चौहान, अविनाश चौहान आदि मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent