जनहानि को रोकने के लिये फर्स्ट एड ट्रेनिंग जरूरी: हाजी अजमेरी

जनहानि को रोकने के लिये फर्स्ट एड ट्रेनिंग जरूरी: हाजी अजमेरी

युसूफ खान
धौलपुर (राजस्थान)। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी धौलपुर द्वारा आठ दिवसीय व्यवसायिक प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण शिविर (फर्स्ट एड ट्रेंनिग) का समापन गुरुवार को भार्गव वाटिका धौलपुर में जिला हज कमेटी के अध्यक्ष हाजी अजमेरी उस्मानी के मुख्य अतिथ्य में हुआ समापन समारोह में प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि हाजी अजमेरी उस्मानी ने कहा कि आकस्मिक दुर्घटनाओं में जनहानि को रोकने के लिए फर्स्ट एड ट्रेनिग जरूरी है संस्था द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम को सराहनीय कदम बताया कार्यक्रम में प्रदेश हज कमेटी की सदस्य शहला अब्बास ने कहा कि फर्स्ट एड की जानकारी घर घर तक पहुंचाने की आवश्यकता है जिससे घरों में होने वाली आकस्मिक दुर्घटनाओं में जनहानि को रोका जा सके समारोह में संस्था के उपाध्यक्ष रोहिल सरीन ने कहा कि युवाओं को इसकी जानकारी होना आवश्यक है संस्था के उपाध्यक्ष माहिर हसन रिजवी एवम् विमल भार्गव ने फर्स्ट एड ट्रेंनिग की आवश्यकता पर जोर दिया।

रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि शारीरिक फिटनेस के लिए युवाओं द्वारा जिम जाने का प्रचलन बढ़ रहा है अभ्यास करते समय आए दिन युवा आकस्मिक दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं रेडक्रास द्वारा जिम संस्थानों के लिए निशुल्क फर्स्ट एड ट्रेनिग कार्यक्रम शीघ्र आयोजित किए जाएंगे जिससे जनहानि को रोका जा सके संस्था द्वारा औद्योगिक इकाइयों विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं आदि को फर्स्ट एड ट्रेनिग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं शिविर की सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थियों में आरती कुशवाह को पुरुस्कृत किया गया। शिविर में प्रशिक्षक के रूप में डॉ. प्रज्ञादीप वर्मा, डॉ. विनोद गर्ग एवं चंद्रमोहन शर्मा ने प्रशिक्षण दिया। आठ दिवसीय व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अस्थाई प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent