फेसबुकिया अफवाह ने दुष्कर्मी बना डाला | #TejasToday

फेसबुकिया अफवाह ने दुष्कर्मी बना डाला | #TejasToday

एसपी के खुलासे से दंग रह गये लोग

खानपुर पुलिस टीम को ईनाम में मिले 10 हजार रूपये

तेजस टूडे ब्यूरो
रविन्द्रनाथ सिंह
गाजीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के मौधा बाजार स्थित गांव की एक विवाहित महिला के साथ हुए दुष्कर्म के खुलासे ने सभ्य समाज को झंकझोर कर रख दिया। घटनाक्रम के अनुसार सोमवार की सुबह दो बच्चों की मां ने अपने पति, पुलिस और पड़ोसियों को सूचना दिया कि एक चोर घर में घुसकर असलहे की नोंक पर उसके साथ बालात्कार कर भाग गया। दुष्कर्म की शिकायत खानपुर पुलिस को मिलते ही एसओ से लेकर गाजीपुर पुलिस अधीक्षक तक के कान खड़े हो गए। इस दुस्साहसिक वारदात की जांच पड़ताल के लिए जिले के एसपी ओपी सिंह, सिटी एसपी गोपीनाथ सोनी, सहित सीओ सैदपुर राजीव द्विवेदी के साथ सर्विलांस, फोरेंसिक और जासूसी कुत्तों की टीम भी लग गई।

बदमाशों ने की अधेड़ की हत्या, फैली सनसनी | #TejasToday

दुष्कर्मी के मोबाइल सर्विलांस से जब अमेहता निवासी अनिल यादव पुत्र सरजू का पता चला तो सबके होश उड़ गए। सूत्रों के अनुसार अनिल फेसबुक पर पुराने शटर वाले टीवी को चार लाख में खरीदने का अफवाह देखकर लोगों से जानकारी इकट्ठा करने लगा। मौधा के ईसाई धर्मसभा में हुए परिचय से इस महिला से भी टीवी के बारे में पूछताछ कर बैठा। महिला द्वारा फोन पर वार्ता के दौरान पुरानी टीवी की बात स्वीकार करते ही सिधौना बाजार में दो पहिया वाहनों का सर्विसिंग करने वाला तीस वर्षीय अनिल सोमवार की रात महिला के घर पहुंच गया।

टीवी पाने की ललक ने घर में महिला को अकेली देख हवस जगा दिया। पीड़िता के मोबाइल से नम्बर लेकर सर्विलांस के माध्यम से जब दुष्कर्मी के मोबाइल की जांच की गई तब पीड़िता और दुष्कर्मी के कई वार्ता एवम सन्देशों के आदान प्रदान की जानकारी सामने आईं। दुष्कर्मी अनिल यादव की दो महीने बाद निर्धारित शादी भी टूट गई। जिले में जिस तरह पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह का जिस तरह सराहनीय कार्य देखा जा रहा है। वहीं खानपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह द्वारा क्षेत्र में हुए वारदातों के गंभीर खुलासे का पर्दाफाश भी कर दिखाया गया। खानपुर पुलिस की कार्यशैली को देखते हुए पुलिस कप्तान ने पुलिस टीम को दस हजार रुपया नगद इनाम देनेे की घोषणा किया।

सर्वाधिक पढ़ा जानें वाला जौनपुर का नं. 1 न्यूज पोर्टल केराकत के मनबढ़ दरोगा से निषाद बस्ती के लोग परेशान | #TejasToday केराकत, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में बीती शाम कोतवाली के मनबढ़ दरोगा सुदर्शन यादव द्वारा निषाद बस्ती में जाकर गालियां देते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गयी। उक्त गांव निवासी प्रभाकर निषाद ने आरोप लगाते हुए बताया कि हमारे सगे भाई गांव के कई लोगों से पैसा जमा कराकर देने से इंकार कर रहे हैं। बता रहे हैं कि कंपनी भाग गई है, इसलिये अब पैसा नहीं मिलेगा। इसके बाबत प्रार्थना पत्र देने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने से प्रभाकर ने अपने भाई का खेत जाने वाले रास्ते को अवरूद्ध कर दिया। इस पर भाई द्वारा कोतवाली में मेरी शिकायत की गयी जिस पर उक्त मनबढ़ दरोगा मेरी अनुपस्थिति में परिवार के सदस्यों को गाली देते हुये मुझे सहित परिवार के सभी लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दिये। उक्त दरोगा की इस हरकत से जहां पीड़ित और परेशान हो गया, वहीं गांव के अन्य लोग दरोगा से परेशान होकर जिला व पुलिस प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराये।

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent