Advertisement

हर हुनरमंद को मिलेगा कामः राजीव

Must Read

- Advertisement -

जौनपुर। लॉकडाउन के कारण घर आये प्रवासियों को अब रोजगार के लिये बाहर नहीं जाना होगा। आरपीएल ट्रेनिंग व प्रमाणीकरण के बाद वे अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं। यह बातें मड़ियाहूं ब्लॉक के सभागार में तीन दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अथिति खंड विकास अधिकारी राजीव कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि हर हुनरमंद को काम मिलेगा। प्रवासी हुनरमंदों को कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से प्रमाणीकृत करने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार उक्त प्रशिक्षण कराया जा रहा है। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के एमआईएस आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि आरपीएल योजना के अंतर्गत बुनकरों को टुफ्टेड विवर कोर्स के लिये तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रशिक्षण प्रदाता संस्था उद्योग विकास संस्थान के सचिव अमर अग्रवाल ने कहा कि यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण मुख्यतः किसी विशेष क्षेत्र के लोगों को उसी सेक्टर में उनकी कमियों को दूर करने व प्रमाणीकरण करने की प्रकिया है। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों को यूनिफॉर्म, स्टडी मटेरियल की किट का वितरण भी किया गया। इस मौके पर कौशल विकास मिशन के एमआईएस मैनेजर शिवम सिंह, प्रशिक्षण प्रदाता उद्योग विकास संस्थान के प्रदेश समन्वयक राजीव पाठक, भीमसेन चौहान, मंगल, अनुज, अनुराग आदि उपस्थित रहे।

जौनपुर। लॉकडाउन के कारण घर आये प्रवासियों को अब रोजगार के लिये बाहर नहीं जाना होगा। आरपीएल ट्रेनिंग व प्रमाणीकरण के बाद वे अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं। यह बातें मड़ियाहूं ब्लॉक के सभागार में तीन दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अथिति खंड विकास अधिकारी राजीव कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि हर हुनरमंद को काम मिलेगा। प्रवासी हुनरमंदों को कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से प्रमाणीकृत करने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार उक्त प्रशिक्षण कराया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के एमआईएस आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि आरपीएल योजना के अंतर्गत बुनकरों को टुफ्टेड विवर कोर्स के लिये तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रशिक्षण प्रदाता संस्था उद्योग विकास संस्थान के सचिव अमर अग्रवाल ने कहा कि यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण मुख्यतः किसी विशेष क्षेत्र के लोगों को उसी सेक्टर में उनकी कमियों को दूर करने व प्रमाणीकरण करने की प्रकिया है। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों को यूनिफॉर्म, स्टडी मटेरियल की किट का वितरण भी किया गया। इस मौके पर कौशल विकास मिशन के एमआईएस मैनेजर शिवम सिंह, प्रशिक्षण प्रदाता उद्योग विकास संस्थान के प्रदेश समन्वयक राजीव पाठक, भीमसेन चौहान, मंगल, अनुज, अनुराग आदि उपस्थित रहे।

जौनपुर। एम. जे. इंटरनेशनल स्कूल बनीडीह रामपुर के प्रबंधक डॉ. अरुण कुमार यादव ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुये एम. जे. इंटरनेशनल स्कूल ने 3 माह (अप्रैल, मई, जून) की फीस माफ किया है। उन्होंने ने बताया है कि कोरोना महामारी के कारण छात्र-छात्राओ के गार्जियन आर्थिक रूप से बहुत परेशानी में है। इसलिए एम. जे. इंटरनेशनल स्कूल ने तीन माह की शिक्षण शुल्क पुर्णतया माफ कर दिया है। प्रवेश प्रारम्भ श्री बलराम यादव जनसेवा इण्टर कॉलेज इण्टरमीडिएट तक की शिक्षा का सर्वोत्तम वातावरण पता- कलीचाबाद, जौनपुर मो. 9721182721, 9695215549, 6393802914, 7800092232 प्रबंधक रमेश चन्द्र यादव (एम.ए., बी.एड.) प्रधानाचार्य सूर्यनाथ यादव (एम.ए., एम.एड.) कला वर्ग हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, भूगोल, गृहविज्ञान, संगीत, ​इतिहास, नाग​रिकशास्त्र, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, कम्प्यूटर साइंस, शारीरिक शिक्षा, एवं खेलकूद। विज्ञान वर्ग सामान्य हिन्दी, अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, कम्प्यूटर साइंस, शारीरिक शिक्षा, एवं खेलकूद। बदलापुर, जौनपुर। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई किसान की मौत के बाद सोमवार को प्रशासन द्वारा उनके परिजन को मुआवजा स्वीकृति प्रमाण-पत्र दिया गया। स्थानीय क्षेत्र के ग्रामसभा पूरा सावल निवासी राजदेव यादव खेत में काम करने गए थे। तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने से उनकी मौत हो गई थी। जिसका प्रशासन द्वारा सोमवार को चार लाख रूपये का मुआवजा स्वीकृति प्रमाण-पत्र उनकी पत्नी अनीता यादव को विधायक रमेश मिश्रा, एसडीएम अंजनी सिंह ने दिया। इस मौके पर प्रधान राजेश सिंह, मण्डल अध्यक्ष बलवीर गौड़, रामअवतार मौर्य, जवाहर लाल यादव, कृष्ण कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। प्रतापगढ़, कुंडा। बेटी की लाश लेकर दर-दर भटक रहा है बेटी का बाप, संवेदनहीन हुई संग्रामगढ़ पुलिस। बुधवार दोपहर में मौत के बाद से लाश लेकर घूम रहा है लड़की का बाप दहेज न मिलने के कारण ससुरालीजनों द्वारा लड़की को जहरीला पदार्थ खिलाकर लड़की को मारने का लगा रहा है मृतका का बाप आरोप। शिकायत करने के बाद मृतका के पिता से बोली संग्रामगढ़ पुलिस कि लाश लेकर महेशगंज थाने जाओ, वही करो शिकायत। महेशगंज इलाके के महेवामलकिया गांव के मुन्ना दरवेश की पुत्री सलमा बानो का संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के कुसुवापुर (हरियापुर) निवासी मो.नसीम पुत्र कल्लू के साथ हुई थी करीब एक वर्ष पूर्व शादी। शादी के बाद से ही दहेज के लिए ससुरालीजनों द्वारा विवाहिता को प्रताड़ित करने का आरोप और अब जहरीला पदार्थ खिलाकर मारने का आरोप। बुधवार को दोपहर में रायबरेली में इलाज के दौरान विवाहिता की हुई मौत। बेटी की मौत के बाद शव और तहरीर लेकर संग्रामगढ़ थाने पहुँचे मृतका के बाप को पुलिस ने थाने से भगाया। मृतका के पिता का आरोप, संग्रामगढ़ पुलिस का है कहना कि महेशगंज पुलिस के पास जाकर लिखवाओ मुकदमा। संवेदनहीन संग्रामगढ़ पुलिस के कारण दर-दर शव लेकर भटक रहा है मृतका का पिता। एसपी से की महेवामलकिया निवासी राजेश त्रिपाठी ने संग्रामगढ़ पुलिस के करतूतों की शिकायत। सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के डीह असरफाबाद गांव में हुई दुर्घटना में घायल बाइक सवार वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गयी जबकि गम्भीर रूप से घायल दूसरे का इलाज बीएचयू में चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम 7 बजे थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी राम नाथ यादव (60) पुत्र आनन्द यादव कम्मरपुर निवासी मनोज सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह के साथ सूरापुर की तरफ से आ रहे थे कि उक्त स्थान पर अचानक सड़क पर आए सांड़ से टकरा कर गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोग तत्काल घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुइथाकला ले गये जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज के लिए दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन इलाज के लिए जौनपुर ले जा रहे थे कि रास्ते में हीं राम नाथ यादव की मौत हो गयी जबकि गम्भीर रूप से घायल दूसरे का इलाज बीएचयू में चल रहा है। मौत की खबर लगते हीं परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही करने के उपरांत अन्त्यपरीक्षण हेतु भेज दिया। तेजस टूडे न्यूज। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गैंगस्टर विकास दुबे को उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें, बीते कई दिनों से दुबे फरार चल रहा था। जिसकी तलाश कई राज्यों में उत्तर प्रदेश की पुलिस कर रही थी। बता दें, विकास पर 8 पुलिसकर्मियों की हत्या करने का आरोप है। आपको बता दे कि बीते शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पुलिस, कानपुर के चौबेपुर में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने पहुंची थी। जहां विकास दुबे ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिसवालों पर हमला कर दिया था। जिसमें प्रदेश के डिप्टी SP देवेंद्र मिश्रा समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे पर 60 आपराधिक मामले दर्ज है।

- Advertisement -

अब आप भी tejastoday.com Apps इंस्टॉल कर अपने क्षेत्र की खबरों को tejastoday.com पर कर सकते है पोस्ट

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

पथरी खदान में चल रहा गुण्डाराज!

पथरी खदान में चल रहा गुण्डाराज! खदान संचालक ने अवैध खनन का विरोध करने पर किसानों को धमकाया पीड़ित किसानों ने...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This