पांच माह बीतने के बाद भी अज्ञात शवों के रहस्य से पर्दा नहीं उठा पाई सलोन की लापरवाह पुलिस

पांच माह बीतने के बाद भी अज्ञात शवों के रहस्य से पर्दा नहीं उठा पाई सलोन की लापरवाह पुलिस

आधा दर्जन से अधिक चोरी व लूट की घटनाओं का महीनों बीतने के बाद भी सलोन पुलिस नहीं कर पाई खुलासा

अनुभव शुक्ला
सलोन, रायबरेली। जिले की कमान संभालने के बाद भले ही एक्शन मोड में तेजतर्रार एसपी अभिषेक अग्रवाल दिख रहे हों किंतु जनपद के उन्नीस थानों में से सलोन एक ऐसा थाना बन चुका है जहां हत्या हो या हादसा! चोरी हो या लूट! किंतु खाकी को दायित्वों से हटकर झूठ के दम पर किसी तरह सलोन थाना में समय काट कर चलते बनना ही पुलिस कर्मियों कि कार्यशैली का हिस्सा बना हुआ है।
पुलिसिया लचर कार्यशैली के चलते सलोन पुलिस एक अज्ञात शव के ना ही कातिलों तक पहुंच पाई और ना ही उसके परिजनों तक धीरे-धीरे पांच माह बीत गए उसी चंद दिनों के बीच सलोन थाना क्षेत्र के पीरा नगर गांव के बाहर एक युवक के शव के ऊपर मोटरसाइकिल गिरी हुई थी मौके कि स्थित साफ-तौर हत्या कि ओर इशारा कर रहे थे किंतु जांच कि आंच में वह मामला भी ठंडे बस्ते में चला गया। हम आपको सिलसिले वार बताते हैं पहला मामला नवंबर 2023 माह का है जहां सई नदी में एक अज्ञात शव मिला घंटों मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया फोरेंसिक टीम आई अज्ञात शव साफतौर पर युवती का प्रतीत हो रहा था पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर डाक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम करवाकर घटना के खुलासे के आश्वासन कि घुट्टी स्थानीय ग्रामीणों व मीडिया कर्मियों को पिलाई गई किंतु फाइलों में दबकर रह रह गई फोरेंसिक टीम कि जांच और अज्ञात शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में निकला काला सच समय बीतता गया किंतु खुलासा तो दूर सलोन पुलिस कातिलों की परछाई तक नहीं पहुंच सकी। दूसरा मामला सलोन थाना क्षेत्र के ही पीरा नगर गांव से जुड़ा हुआ है जहां नवम्बर माह में ही युवक धरई चौराहा से रात को घर गया किंतु सुबह उसका संदिग्ध परिस्थितियों में खंती में शव मिला पोस्टमार्टम हुआ मृतक के परिजनों को जल्द खुलासे का आश्वासन मिला किंतु कार्यवाही के इंतजार में मृतक के परिजनों के आंख के आंशू सूख गए किंतु सवालों से बचने कि डर से सलोन पुलिस कागजों में मामले का न पटारा कर मामले से पल्ला झाड़ लिया इस घटनाक्रम को भी लगभग पांच माह बीत गए। ऐसे ही सलोन थाना क्षेत्र के रतासों, धरई पनाह नगर, किठांवा, जौदहा जैसे आधा दर्जन गांवों में लाखों रुपयों के गहनों व ट्यूबवेल के इंजन कि चोरी हुई किंतु अब तक इन घटनाओं का सलोन पुलिस खुलासा करना के बजाय दिनभर मामलों में सांठ-गांठ कर गोरखधंधे में जुटी रहती है। आखिर इन शवों के रहस्य से कब उठेगा पर्दा? क्षेत्र में चोर व लुटेरों से लुटे ग्रामीणों को सलोन पुलिस कब दिलाएगी न्याय? इन यक्ष प्रश्नों का उत्तर मिलना मील का पत्थर साबित हो चुका है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent