आधुनिक सुविधा से युक्त होगा दुर्गावती रेलवे स्टेशन

आधुनिक सुविधा से युक्त होगा दुर्गावती रेलवे स्टेशन

प्रधानमंत्री ने किया शिलान्यास
श्याम सुन्दर पाण्डेय
कैमूर (बिहार)। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देश में बन रहे 508 स्टेशनो सूची में दुर्गावती स्टेशन का भी नाम जुड़ जाने से प्रखंड वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। वैसे तो कैमूर जिले में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत दुर्गावती मोहनिया कूदरा को भी लिया गया है। रेलवे स्टेशन के शिलान्यास के शुभारम्भ के लिए स्टेशन परिसर पर संपूर्ण ढंग से तैयारियां 2 दिन पूर्व से ही चल रही थी। यह दुर्गावती रेलवे स्टेशन 18 करोड़ 400000 रूपये की योजना से निर्मित होगा जिसमें सारी सुविधाओं के साथ-साथ नए लुक में क्षेत्रीय सांस्कृतिक विरासत की झलक भी देखने को मिलेगी। 11:00 बजे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट के द्वारा शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में कुल 24 हजार करोड रुपए की लागत से 508 रेलवे स्टेशन को चयनित किया गया है और स्टेशनों को बनाते समय उन राज्यों के सांस्कृतिक परंपराओं को ध्यान में रखते हुए स्टेशनों में उसका लुक देखने को मिलेगा। भारतीय रेलवे दुनिया के रेलवे से काम ज्यादा किया है। हमने रेलवे की बजट को पहले से ज्यादा बढ़ाया है ताकि देश के हर हिस्से को रेल सुविधा से जोड़ा जाए। इसीलिए रेलवे बजट को पिछले बजट से ज्यादा बढ़ाकर दो लाख 40 हजार करोड़ कर दिया गया है। दूसरे देशों में रेलवे आधुनिकता को देखकर के लोग सोचते थे इस बात को मैं भी समझता हूं। हमने रेलवे को नजदीक से देखा है इसलिए यात्रियों को रुकने के लिए अच्छे वेटिग रूम बैठने के लिए अच्छी कुर्सियां रेलवे के प्लेटफार्म को बदलने के लिए अच्छे सीढ़ियों के निर्माण भी ख्याल रखा है। इस अवसर पर जूटी ग्रामीण जनता ने उपलब्ध शिकायत पुस्तिका पर सामूहिक रूप से हस्ताक्षर कर कोरोना काल से बंद सभी ट्रेनों को पुनः चालू करने का आग्रह किया तथा कोई एक ट्रेन दिल्ली के लिए ठहराव की भी मांग की। दुर्गावती स्टेशन के मैनेजर बबलू कुमार ने बताया कि इस शिकायत पुस्तिका के हस्ताक्षर और शिकायत को सीधे रेल मंत्री भारत सरकार को भेजा जाएगा ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके। कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे से शुरू हुआ जो 12:00 बजे तक चलता रहा क्षेत्र से काफी मात्रा में क्षेत्रीय जनता और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात रही। रेलवे विभाग के अधिकारी वारिस नयन सीनियर डीएन कोऑर्डिनेटर प्रदीप कुमार, सीनियर डीएसटीई अभिषेक साहू, सीनियर डीईएन डॉ. सीएस झा, वरिष्ठ चिकित्सक रेलवे दीपक कुमार, डीसीएम प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीचा मिश्रा, अंचल पदाधिकारी लक्ष्मण सिंह, थाना प्रभारी राजीव रंजन सिंह, पूर्व भाजपा विधायक अशोक कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल, पूर्व भाजपा के प्रत्याशी रहे अभय सिंह, क्षेत्रीय नेता दारा सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष बबलू पांडेय सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent