भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की कार्यशैली से यात्रियों पर लग रही मनमानी चपत

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की कार्यशैली से यात्रियों पर लग रही मनमानी चपत

देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। जिले से होकर वाराणसी जाने वाले नेशनल हाईवे 233 पर चन्दवक का पुल क्षतिग्रस्त होने से पुल के दोनो तरफ दस फीट ऊचाई पर मोटा-मोटा गाटर लगाकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा परिवहन विभाग की बसों से लेकर प्राइवेट बसों पर रोक लगा दिया गया है जिससे आजमगढ़ से वाराणसी जाने वाली सवारियों को काफी परेशानी के साथ अधिक किराया देना पड़ रहा है।

जिले से होकर वाराणसी जाने वाली पैसेंजरों को 113 रुपया में वाराणसी पहुंचाया जाता था चन्दवक का पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण बसों का रूट मोडैला, थानागद्दी, केराकत, खुज्झी, डोभी (कर्रा) बजरंगनगर, मुर्खा, कंजहित, चेवार होकर देवगांव आजमगढ का भाडा बढाकर 138 रुपया कर दिया गया था। सरकर ने परिवहन विभाग का भाडा बढा दिया जिसके बाद से वाराणसी का भाड़ा 168 रुपया वसूला जा रहा है जिससे आजमगढ़ से वाराणसी जाने वाले मरीजों सहित अन्य दिल्ली, बम्बई, कलकत्ता जाने वाले पैसेन्जरो सहित गरीब जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पैसेन्जर जेपी सिंह, मनोज कुमार, संजय सिंह, राजनाथ यादव, भोला, सुखनन्दन सहित अन्य ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की मनमानी से पैसेन्जर परेशान दिख रहा है। चोला बाजार ओवरब्रिज के दक्षिण नेशनल हाइवे 233 के बीच मे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा बोर्ड पर लिखा है कि आगे सेतु क्षतिग्रस्त है बीस टन व दस फीट उंचाई के ही वाहनों को चलने की अनुमति है।

श्री सिंह ने बताया कि परिवहन विभाग सहित प्राइवेट बसो का वजन मात्र सात से आठ टन के लगभग होता है। वाराणसी व जौनपुर जिला प्रशासन ध्यान दें तो आपका हजारों लीटर डीजल व जनता की गाढ़ी कमाई को बचाया जा सकता है। वहीं बसों के चालक-परिचालक मनमाने रोड से गाडी चला रहे हैं। मोडैला से थानागद्दी, केराकत, सर्की, देवगांव सहित अन्य मार्गों को गड्ढा होने से बचाया जा सकता है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent