डॉ. अपर्णा जायसवाल बनीं रीडर

डॉ. अपर्णा जायसवाल बनीं रीडर

तेजस टूडे ब्यूरो
एस जायसवाल
लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार जायसवाल की पुत्री डॉक्टर श्रीमती अपर्णा जायसवाल (एमडी आयुर्वेद) की पदोन्नति रीडर के पद पर हो गई। उनकी नियुक्ति लखनऊ के राजकीय आयुर्वेद कॉलेज में ही की गई है। बता दें कि डॉ अपर्णा अभी तक इसी कालेज में लेक्चरर (प्रवक्ता) के पद पर तैनात थीं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा गठित पदोन्नति समिति की संस्तुति पर डॉ. अपर्णा जायसवाल को लेक्चरर से रीडर के पद पर पदोन्नति के लिए उपयुक्त पाया गया।

इसी आधार पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने पदोन्नति की स्वीकृति देते हुए तत्सम्बन्धी आदेश निर्गत किया। उत्तर प्रदेश आयुष विभाग के अपर मुख्य सचिव शप्रशांत त्रिवेदी द्वारा जारी आदेश द्वारा डॉ अपर्णा जायसवाल की तैनाती लखनऊ के राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज में ही रीडर के पद पर कर दी गई है।
डॉ जायसवाल इसी कॉलेज में प्रवक्ता के पद पर तैनात हैं। अब वह यहीं रीडर के पद पर कार्य करेंगी।

भाजपाध्यक्ष से मिलकर अजितेश जायसवाल ने अति पिछड़े कलवार समाज को प्रतिनिधित्व देने की मांग की

बता दें कि डॉ अपर्णा के पति डॉ संजय जायसवाल (MD, पैथालॉजी) लख़नऊ में ही झलकारी बाई राजकीय महिला चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर कार्यरत हैं। डॉ संजय जायसवाल उत्तर प्रदेश जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा की स्वास्थ्य सहायता समिति के संयोजक भी हैं। समाज के लोगों को आपदा के समय चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए डॉ संजय जायसवाल सदैव तत्पर रहते हैं। वहीं डॉ अपर्णा जायसवाल की पदोन्नति पर कलचुरी समाज ने उन्हें बधाई दिया है।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796



 

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA, जानिए इसके फायदे, खुराक और किमत

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent