बेलहा-बेहरौली तटबन्ध का डीएम ने किया निरीक्षण

बेलहा-बेहरौली तटबन्ध का डीएम ने किया निरीक्षण

अब्दुल शाहिद
बहराइच। जनपद में संभावित बाढ़ से पूर्व बेलहा-बेहरौली तटबन्ध की सुरक्षा तथा संचालित हो रहे कटान रोधी कार्यों का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने महसी क्षेत्र के बौण्डी, गोलागंज, कायमपुर, पिपरा-पिपरी, किसानगंज चौराहा, मुरव्वा, मुंसरी, भगवानपुर चौराहा इत्यादि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान डीएम ने बौण्डी के पास बेलहा-बहरौली तटबंध के स्पर नम्बर 1 पर व कोढ़वा में कराये जा रहे कटान रोधी कार्य का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान सरयू ड्रेनेज खण्ड के सहायक अभियन्ता बी.बी. पाल ने बताया कि घाघरा नदी के बायें तट पर स्थित बेलहा-बेहरौली तटबन्ध की कुल लम्बाई 95.00 कि.मी. है। तटबन्ध के कि.मी. 55.700 पर निर्मित स्पर नम्बर 01 की सुरक्षा हेतु रू. 375.05 लाख की लागत से कटान रोधी कार्य चल रहा है जिसमें 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण है। इस कार्य से जहां 6700 की जनसंख्या लाभान्वित होगी, वहीं 6690 हेक्टेयर कृषि भूमि की सुरक्षा होगी। सहायक अभियन्ता श्री पाल ने बताया कि तटबन्ध के ग्राम समूह कोढ़वा, करैहना एवं पिपरी की कटान से सुरक्षा हेतु रू. 447.80 लाख की लागत से कटान रोधी कार्य कराया गया है। यह कार्य पूर्ण हो चुका है। इस परियोजना से जहां 7600 की जनसंख्या लाभान्वित होगी वहीं 6375 हेक्टेयर कृषि भूमि की सुरक्षा होगी। डीएम ने मौके पर मौजूद अधि.अभि. लो.नि.वि. प्रान्तीय खण्ड प्रदीप कुमार को निर्देश दिया कि कटान रोधी कार्य में प्रयुक्त की जा रही सामग्री की सैम्पुलिंग करा ली जाय। सरयू ड्रेनेज़ खण्ड के अधिकारियों को निर्देश दिया कि तटबन्धों व स्परों की सुरक्षा के दृष्टिगत रेनकट व रैट होल का सघनता के साथ निरीक्षण कर आवश्यकतानुसार मरम्मत करा दें। निरीक्षण के दौरान नदी में हो रहे ड्रेज़िंग कार्य के बारे में सहायक अभियन्ता ने डीएम को बताया कि यह कार्य टेक्निकल डिवीज़न वाराणसी द्वारा कराया जा रहा है। डीएम ने तहसील प्रशासन व ड्रेनेज़ खण्ड के अधिकारियों को निर्देश दिया कि आनगोईंग कार्यों को बाढ़ से पूर्व पूर्ण करा लिया जाय तथा तटबन्धों तथा स्परों की सुरक्षा के लिए निगरानी रखी जाय। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी महसी अखिलेश सिंह, सहायक अभियन्ता लो.नि.वि. अंकित वर्मा, एस.के. वर्मा, नायब तहसीलदार राजदीप यादव, थानाध्यक्ष बौण्डी ज्ञान सिंह सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent