सफाईकर्मियों की तानाशाही रवैये से परेशान जनप्रतिनिधियों ने हाथ में उठाया झाड़ू

सफाईकर्मियों की तानाशाही रवैये से परेशान जनप्रतिनिधियों ने हाथ में उठाया झाड़ू

राजू पाण्डेय
बिहार। नगर परिषद में विगत छह दिनों से सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण शहरी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था चरमारा गई है जिसको लेकर नगर के सभापति राधेश्याम सिंह, उपसभापति धंजी सिंह के अलावा कई वार्ड पार्षद सफाई करने के लिए रविवार को खुद सडको पर उतर गये नोखा बस स्टैंड से लेकर थाना चौक तक हाथों में झाडू लिए जन प्रतिनिधियों ने खुद सफाई की सफाईकर्मियों के उदण्डता के कारण जनप्रतिनिधियों ने खुलकर मोर्चा संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि हम जनता के प्रतिनिधि हैं। जानता ने हमें चुनकर भेजा है। नगर के सफाई में सफाईकर्मी मजदूरी के हिसाब से कभी काम नहीं करते। अब उनके साथ शक्ति से पेश आया जायेगा। सफाई के लिए सारे नियम बनाया जायेगा। इसका पालन नहीं करने वालो को जरूरत पड़ी तो बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा। जनप्रतिनिधियों के सफाई अभियान के लिए सड़क पर उतरे जाने पर वार्ड पार्षद सहित जनता भी समर्थन में आगे आ गई। अब निर्वाचित प्रतिनिधि और सफाईकर्मी आमने सामने हो गये हैं। इधर सफाई मजदूरों ने अपनी एकता प्रदर्शित करते हुए कहा कि सफाई कार्य में हमारी उचित मांग जब तक पूरी नहीं हो जाती तब तक हड़ताल जारे रहेगा। इसमें किसी बाहरी मजदूर को लाकर सफाई करने का प्रयास किया गया तो मुहतोड़ जवाब दिया जायेगा। सफाईकर्मियों के हड़ताल का आज छठवां दिन है। हांलाकि सफाई मजदूरों द्वारा प्रबुद्ध नागरिकों के साथ अभद्र व्यवहार को लेकर लोग जगह—जगह चर्चा कर रहे हैं।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent