जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सुनीं जनशिकायतें

जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सुनीं जनशिकायतें

संतोष तिवारी
मैनपुरी। जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने संपूर्ण समाधान दिवस पर तहसील करहल में जन-शिकायतें सुनने के दौरान 06 वरिष्ठ अधिकारियों को पूर्व में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता परखने हेतु भेजे गये शिकायती पत्र उपलब्ध कराकर शिकायतकर्ता से उनके मोबाइल नंबर पर बात कर फीडबैक लेने पर पाया कि अधिकांश शिकायतों के निस्तारण से शिकायतकर्ता संतुष्ट है लेकिन विद्युत विभाग, राजस्व विभाग के कुछ प्रकरण पर शिकायतकर्ता कार्यवाही से असंतुष्ट दिखे।

पैमाइश के कुछ प्रकरणों में फरियादी को अभी तक राहत नहीं मिली है। पैमाइश से फरियादी संतुष्ट नहीं है या अभी तक पैमाइश ही नहीं की गई है जिस पर उन्होंने उपजिलाधिकारी करहल से कहा कि शिकायतों के निस्तारण में जिसके द्वारा भी लापरवाही बरती गई है, उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाय। फीडबैक लेने के दौरान मो. जाटवान नि. अनीता देवी ने बताया कि 12 अक्टूबर को आयोजित समाधान दिवस पर विद्युत बिल संशोधित कराए जाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन अभी तक उसका बिल ठीक नहीं किया गया है जबकि प्रार्थना पत्र में बिल संशोधित कर उपलब्ध कराए जाने संबंधी आख्या विद्युत विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई है जिस पर उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड को हिदायत देते हुए कहा कि गलत आख्या देने वाले कर्मी के विरूद्ध कार्यवाही कर तत्काल शिकायतकर्ता के बिल को संशोधित कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

श्री सिंह ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि इस दिवस पर प्राप्त शिकायतों का स्वयं संज्ञान लेकर निराकरण करें, अधीनस्थों की रिपोर्ट पर निर्भर न रहें, स्वयं मौके पर जाकर यथासंभव शिकायत का निराकरण करें।शिकायतकर्ता से बात करने के उपरांत ही उसके संतुष्ट होने पर निस्तारण आख्या उपलब्ध कराएं। आवेदक को कृत कार्यवाही के संबंध में लिखित में भी सूचना दी जाए। सरकारी भूिम पर कहीं भी अवैध कब्जा न रहे, भूमि संबंधी प्रकरण में पुलिस, राजस्व विभाग संयुक्त टीम मौके पर जाकर प्रभावी कार्यवाही करें, एक बार पैमाइश के उपरांत कब्जा हटवाने के बाद यदि किसी के द्वारा पुनः कब्जा किया जाय तो उसके विरूद्ध सुसंगत धाराओ में प्राथमिकी दर्ज करायी जाय।

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने कृषि विभाग की राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिशन दलहन, तिलहन योजना के अन्तर्गत सम्पल कुमारी, ज्ञान धनगर, ग्रीश चन्द्र, सहदेव सिंह, नेकराम, रतनेश देवी, शिवरतन सिंह, तोता राम, गीता देवी, शिल्पी, अनिरूद्ध, जीतेश कुमार, रज्जो देवी, रामवीर, आरती को निःशुल्क मूंगफली मिनीकिट उपलब्ध करायी।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. पी.पी. सिंह, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी एस.एन. मौर्य, उपजिलाधिकारी करहल गोपाल शर्मा, क्षेत्राधिकारी करहल चन्द्रकेश सिंह, उप कृषि निदेशक डी.वी.सिंह, जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी क्यामुद्दीन अंसारी, परियोजना अधिकारी डूडा आर.के. सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी महेन्द्र सिंह, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण, ट्यूबेल, विद्युत सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent