मरीज देखकर घर लौट रही महिला पर जानलेवा हमला

मरीज देखकर घर लौट रही महिला पर जानलेवा हमला

  •  Deadly attack on a woman returning home after seeing a patient

दो हमलावर गिरफ्तार, दो फरार

अखिलेश श्रीवास्तव
लखनऊ। राजधानी में दबंग रईसजादों का आतंक थम नहीं रहा। बेटियों व महिलाओं की सुरक्षा के लिए भले ही बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हो लेकिन कड़वा सच यह है कि बहू-बेटियों की सुरक्षा के लिए बनाई गईं योजनाएं पंगु साबित होती दिख रही है। ‘मुस्काइए आप लखनऊ में हैं’ राजधानी लखनऊ की बेहतरी खासियत को बयां करता यह अल्फाज यहां के लोगों की शराफत एवं तहजीब की ओर इशारा करता है लेकिन शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों में बेटियों व महिलाओं के साथ हो रहा व्यवहार कुछ और ही बयां कर रहा है। राजधानी में कोई माह अछूता नहीं है कि बच्चियां व महिलाएं शोहदों और मनबढ़ युवकों का निशाना न हो रही हों।

Jaunpur News : उचक्के को ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस ने छोड़ा

मनबढ़ों के दुस्साहस का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रविवार की देर शाम लोहिया अस्पताल में भर्ती अपनी ननद को देखकर वापस घर लौट रही थी कि जैसे ही चिनहट थाना क्षेत्र स्थित लोधी मार्केट के पास पहुंची कि रास्ते में खड़े मनबढ़ो से कहा बगल हो जाओ। यह सुनते ही दबंग रईसजादों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और महिला के साथ अभद्रता करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर 4-5 मनबढ़ महिला के ऊपर कहर बनकर टूट पड़े। खास बात यह है कि महिला के साथ घटना हो रही थी और स्थानीय लोग मूकदर्शक बने देख रहे थे।

किसी तरह पीड़ित महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दी। एक महिला के साथ हुई घटना की खबर मिलते ही इंस्पेक्टर चिनहट घनश्याममणि त्रिपाठी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और और दो लोगों को पकड़ लिया जबकि अंधेर का फायदा उठाते हुए दो हमलावर मौके से भाग निकले। इंस्पेक्टर चिनहट घनश्याममणि त्रिपाठी के मुताबिक पीड़ित महिला की तहरीर पर लोधी मार्केट चिनहट निवासी प्रवेश यादव, अर्जुन राजपूत, छोटू राजपूत व गुलाम रसूल के खिलाफ धारा 341, 323, 504, 506 व 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी प्रवेश यादव व अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि फरार छोटू व गुलाम रसूल की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent