कोरोना का कहर आज भी रहा जारी, 188 का खेला पारी | #TEJASTODAY
जौनपुर। मंगलवार 27 जुलाई को जनपद के लिए सबसे मुश्किलों वाला दिन रहा। अब तक की आयी रिपोर्ट में मंगलवार को रिकॉर्ड स्तर पर 188 पॉजिटिव ने जनपद को स्तब्ध कर दिया। जनपद में कुल संक्रमितों की संख्या 1617 हो गयी है। स्थानीय प्रशासन द्वारा किये जा रहे तमाम प्रयासों के बावजूद जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को आयी कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा मुंगरा बादशाहपुर के 51, शाहगंज के 37, जौनपुर के 34, जलालपुर के 20, बदलापुर के 9, खुटहन के 9, करंजाकलां के 7, बक्शा के 7, डोभी के 4, मुफ्तीगंज के 2, केराकत के 2, मछलीशहर, सिरकोनी, धर्मापुर, रामपुर, बरसठी व अन्य 1-1 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।