चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। कोरोना संक्रमण नगर में तेजी से पांव पसार रहा है। बुधवार को 111 लोगों आई रिपोर्ट में नगर के पुराना चौक मुहल्ले में एक अधिवक्ता के परिवार के चार सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए।
इसी मुहल्ले के निवासी दो अन्य लोग भी संक्रमित पाए गए। उक्त मुहल्ले में अब तक कुल 30 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। क्षेत्र के अरगुपुर कला गांव निवासी एक बालक भी संक्रमित पाया गया। एकलगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमित की संख्या से लोगों में भय व्याप्त है।