सिकरारा, जौनपुर। सिकरारा में फूटा कोरोना बम आज सिकरारा में पूरे जिले की 111 रिपोर्ट आई जिसमे सिकरारा के 3 परिवार में 23 लोग पॉजटिव पाया गया। वहीं पुरे क्षेत्र मे दहशत फ़ैल गई है लोग पूरी तरह से डरे हुए है, वहीं स्वास्थ्य बिभाग की पूरी टीम आ गई है डाक्टर तरुण से बात करने पे उन्होंने बताया की आज 23लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो महिला के संपर्क मे थे अभी कुछ लोगो की रिपोर्ट आना बाकी है।
सिकरारा को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है, वही समाज सेवी भूपेंद्र सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि लोग पूरी तरह लापरवाही कर रहे और मास्क का प्रयोग कम कर रहे है जिससे इतना तेजी से बढ़ रहा है, वही मंत्री यादव ने बताया कहा बिना काम के लोग बाहर न निकले वहीं आस पास के लोगों में डर बना हुआ है।