कांग्रेसियों ने केक काटकर मनाया सोनिया गांधी का जन्मदिन

कांग्रेसियों ने केक काटकर मनाया सोनिया गांधी का जन्मदिन

दीपक कुमार
मुग़लसराय, चंदौली। शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में काली महाल स्थित पार्टी कैम्प कार्यालय पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के जन्मदिवस पर केक काटकर एवं हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर कांग्रेसजनों ने खुशियां मनाया। इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी से संबंधित नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कहा कि सोनिया गाँधी त्याग की प्रतिमूर्ति व दुनिया के सशक्त महिलाओं में एक है।

उन्होंने सत्ता त्याग कर यह साबित किया कि आज कुर्सी के लालच में किसी भी स्तर तक चले जाने वालों से मिलो आगे है, जब वे संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की चेयरमैन थी। दस साल के सरकार में जननी सुरक्षा अधिनियम, मिड डे मील, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, शिक्षा का अधिकार, मनरेगा, सूचना का अधिकार सहित कई गरीबों के हित की कल्याणकारी योजनाएं गरीबों के लिए हितकारी साबित हुई। आज गरीब जनता महंगाई, बेरोजगारी का दंश झेल रही है। कहा कि हिमाचल की जनता ने कांग्रेस को अपना आशीर्वाद देकर जो विश्वास जताया है उन उम्मीदों पर पार्टी खरा उतरेगी। हिमाचल प्रदेश की जनता ने नफ़रत छोड़ मोहब्बत और विकास को चुना है।

इस मौक़े पर राम आनन्द शुक्ल, बृजेश गुप्ता, शाहिद तौसीफ, नेहाल अख्तर बाबू, दशरथ चौहान, सरदार सतपाल सिंह, मो आफताब, राधेश्याम रघुवंशी, डा नन्दलाल प्रसाद, उषा यादव, अनवर सादात, फैयाज अंसारी, अनिल कुमार योगी, मृत्युंजय शर्मा, प्रमोद मौर्या, मोहन गुप्ता, पंकज कुमार, भोला प्रसाद गुप्ता, रमेश सिंह रामा आदि मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent