कांग्रेस विधि विभाग के जिलाध्यक्ष राजन का हुआ सम्मान

Must Read

- Advertisement -

जौनपुर। कांग्रेस विधि विभाग के जिलाध्यक्ष राजन तिवारी ने कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक नदीम जावेद से मुलाकात किया। साथ ही जनपद की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा किया। इस दौरान कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद ने श्री तिवारी को पार्टी का पटका पहनाकर सम्मानित किया। राजन तिवारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं भूतपूर्व विधायक पं. भगवती दीन तिवारी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री व पूर्व जिला पंचायत सदस्य स्व. गिरिजा देवी तिवारी के पौत्र हैं। वे वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्व. रत्नेश तिवारी के पुत्र हैं। इस मौके पर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सत्यवीर सिंह, अल्पसंख्यक शहर अध्यक्ष शहनवाज खान, कलेन्दर बिन्द, सद्दाम शमसाद, अंकुल मौर्य, सुरेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।

जौनपुर। कांग्रेस विधि विभाग के जिलाध्यक्ष राजन तिवारी ने कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक नदीम जावेद से मुलाकात किया। साथ ही जनपद की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा किया। इस दौरान कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद ने श्री तिवारी को पार्टी का पटका पहनाकर सम्मानित किया।

चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। नगर में तेजी से पांव पसार रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर प्रशासन 6 नए कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण का काम तेजी से शुरू किया है। कोरोना संक्रमण का दायरा स्थानीय नगर में फैलने लगा है। रविवार को 15 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने एराकियाना व पुराना चौक मोहल्ले में दो-दो और नोनहट्टा मोहल्ले में बैरिकेडिंग कराते हुए कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। मोहल्ला हुसैनगंज में 250 मीटर के दायरे में दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। यहां पर बैरिकेडिंग नहीं की जाएगी क्योंकि हुसैनगंज मोहल्ला मुख्य मार्ग की दोनों पटरियों पर बसा है। बैरिकेडिंग लगाए जाने पर वाराणसी-अयोध्या मार्ग बंद हो जाएगा। उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में सोमवार को प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भ्रमण करके लोगों को दिये आदेशों का अनुपालन करने को कहा। एसडीएम राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि जो व्यक्ति आदेश का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

राजन तिवारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं भूतपूर्व विधायक पं. भगवती दीन तिवारी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री व पूर्व जिला पंचायत सदस्य स्व. गिरिजा देवी तिवारी के पौत्र हैं। वे वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्व. रत्नेश तिवारी के पुत्र हैं। इस मौके पर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सत्यवीर सिंह, अल्पसंख्यक शहर अध्यक्ष शहनवाज खान, कलेन्दर बिन्द, सद्दाम शमसाद, अंकुल मौर्य, सुरेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।

प्रमुख सचिव के. रवीन्द्र नायक ने कलेक्ट्रेट सभागार में की समीक्षा बैठक जौनपुर। प्रमुख सचिव, आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग उत्तर प्रदेश एवं नोडल अधिकारी के. रवीन्द्र नायक ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में समस्त खंड विकास एवं अन्य अधिकारियों के साथ संचारी रोग अभियान के तहत कराए जा रहे हैं कार्यों की समीक्षा किया। नोडल अधिकारी ने विशेष संचारी रोग अभियान के तहत गांव में चलाए जा रहे सफाई अभियान, एंटी लार्वा का छिड़काव, नाली सफाई तथा जलभराव की समस्या की जानकारी ली। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 01 से 31 जुलाई तक चलने वाले संचारी रोग अभियान के तहत समस्त गांव में नियमित रूप से सफाई कराएं। जहां भी जलभराव हो वहां एंटी लार्वा की दवा का छिड़काव करें। घर-घर क्लोरीन की गोलियां वितरित करें तथा लोगों को संचारी रोग के विषय में जागरूक करें। अगर किसी को डायरिया तथा अन्य कोई समस्या हो तो उसकी तत्काल सूचना स्वास्थ्य विभाग को दें। उन्होंने कहा कि समस्त खंड विकास अधिकारी ब्लॉक की सीएचसी से प्रत्येक दिन डायरिया के मरीजों की रिपोर्ट प्राप्त करें। नोडल अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वह एक हफ्ते में इस बात का प्रमाण-पत्र मुख्य विकास अधिकारी को देंगे कि सभी गांव की नालियां साफ हो चुकी हैं तथा कम से कम एक सफाईकर्मी प्रत्येक गांव में नियुक्त करें। सफाईकर्मी नियमित रूप से गांव की सफाई करें। लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई किया जाय। उन्होंने कहा कि शहर के नजदीकी गांव में जहां-जहां सड़क किनारे कूड़ा पड़ा है उसे एक हफ्ते के अंदर उठाना सुनिश्चित करें। अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश देते हुए कहा कि जिन स्थानों पर आर्सेनिक अथवा क्लोराइड की समस्या पानी में हो उन स्थानों को चिन्हित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें तथा आवश्यक कार्रवाई करें। उन्होंने आयुक्त मनरेगा को निर्देशित किया कि जो प्रवासी मजदूर मनरेगा के तहत कार्य करने के इच्छुक हैं उनके जॉब कार्ड बनाया जाए। अगर किसी गांव में प्रवासी मजदूरों के जॉब कार्ड बनवाने में प्रधान समस्या उत्पन्न करें तो प्रधान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, डीसी मनरेगा भूपेन्द्र सिंह, परियोजना निदेशक ग्राम विकास विभाग अरविंद सिंह, अर्थ एवं संख्या अधिकारी आरडी यादव आदि उपस्थित रहे। चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। नगर में तेजी से पांव पसार रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर प्रशासन 6 नए कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण का काम तेजी से शुरू किया है। कोरोना संक्रमण का दायरा स्थानीय नगर में फैलने लगा है। रविवार को 15 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने एराकियाना व पुराना चौक मोहल्ले में दो-दो और नोनहट्टा मोहल्ले में बैरिकेडिंग कराते हुए कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। मोहल्ला हुसैनगंज में 250 मीटर के दायरे में दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। यहां पर बैरिकेडिंग नहीं की जाएगी क्योंकि हुसैनगंज मोहल्ला मुख्य मार्ग की दोनों पटरियों पर बसा है। बैरिकेडिंग लगाए जाने पर वाराणसी-अयोध्या मार्ग बंद हो जाएगा। उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में सोमवार को प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भ्रमण करके लोगों को दिये आदेशों का अनुपालन करने को कहा। एसडीएम राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि जो व्यक्ति आदेश का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सौरभ सिंह सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय बाजार की एक 65 वर्षीय महिला की शनिवार देर शाम बीएचयू में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत के दूसरे दिन उक्त महिला का कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से बाजार में हड़कम्प मच गया। उधर शेरवा बाजार में भी चाय वाले का पॉजिटिव रिपोर्ट आया था। देर शाम प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह शेरवां व सिकरारा बाजार पहुँचकर दुकानदारों को एक सप्ताह के लिए दुकाने बंद करने का निर्देश देते हुए सख्ती से पालन कराने की बात कही। सिकरारा बाजार की उक्त पैसठ वर्षीय महिला बीते 19 जून को दिल्ली एक रिश्तेदार यहाँ शादी समारोह में गई थी वह दो साल से सांस की मरीज भी थी, एक सप्ताह बाद दिल्ली से लौटने पर उसे बुखार व सांस लेने में दिक्कत हुई तो स्थानीय उपचार के बाद तीन दिन पहले जिलाअस्पताल ले गए जहाँ इलाज के साथ कोरोना के लक्षण दिखने पर उनका सैम्पल भी जांच हेतु भेज दिया गया। हालत गम्भीर होने पर शनिवार को चिकित्सको ने बीएचयू को रेफर कर दिया जहाँ देर शाम उसकी मौत हो गई।रविवार को उक्त महिला का कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर सिकरारा बाजार व पड़ोस के भरतपुर ताहिरपुर खानापट्टी देहजुरी आदि गांवों में हड़कम्प मच गया। देर शाम थाना प्रभारी बाजार को एक सप्ताह के लिए बंद कराने के साथ बाजारवासियों से लाकडाउन के नियमो का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिए। जौनपुर। शिराज-ए-हिंद सरजमी पर चीन आया कोरोना वायरस बहुत तेजी के साथ पसार रहा अपना पैर। आपको बताते चले कि आज रविवार को 23 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से स्थिति भयावह होती जा रही है। पूर्व में भेजे गये सैम्पल की रिपोर्ट रविवार को आयी इनमें 23 पॉजिटिव हैं। जिले में अब 724 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये जा चुके है इनमें 9 की मृत्यु हो चुकी है। हालांकि जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि अभी नहीं की है।

- Advertisement -

अब आप भी tejastoday.com Apps इंस्टॉल कर अपने क्षेत्र की खबरों को tejastoday.com पर कर सकते है पोस्ट

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Jaunpur News:सेवा सप्ताह में चला सफाई एक्सप्रेस, सीएचसी में चला स्वच्छता अभियान

Jaunpur News:सेवा सप्ताह में चला सफाई एक्सप्रेस, सीएचसी में चला स्वच्छता अभियान तेजस टूडे ब्यूरो चन्दन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। लायंस क्लब शाहगंज...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This