चिनहट पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

चिनहट पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

आरोपियों के कब्जे से 119 एटीएम समेत 5 हजार नगद बरामद
एटीएम से पैसा निकालने वालों को बनाते थे शिकार
अखिलेश श्रीवास्तव
लखनऊ। पूर्वी जोन पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो लोगों के एटीएम बदलकर उनके खाते से पैसा निकाल लेते थे। पुलिस ने गैंग के दो आरोपी जौनपुर निवासी पवन कुमार उर्फ अंकित (29) और सचिन गुप्ता उर्फ गोलू (23) को मंगलवार को मटियारी मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने अलग-अलग बैंकों के 119 एटीएम, 5000 कैश, एक बाइक समेत अन्य सामान बरामद किया है।

महिला के खाते से उड़ाये थे 10 हजार
पूर्वी एडीसीपी सैय्यद अली अब्बास ने बताया कि चिनहट की रहने वाली करुणा सिंह ने बीते 24 दिसंबर को पुलिस को तहरीर में बताया था कि मटियारी में बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम से पैसा निकालने के दौरान व्यक्ति ने एटीएम बदलकर धोखे से करीब दस हजार रुपये चपत लगा दी है। सूचना पर विभूतिखंड एसीपी अनिद्य विक्रम सिंह की सुपरविजन में चिनहट थाना प्रभारी अश्वनी चतुर्वेदी की टीम ने सीक्रेट इंफारमेशन पर उक्त आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह मूलरूप से जौनपुर के रहने वाले हैं और लखनऊ में किराये के मकान पर रहकर वारदात को अंजाम दे रहे थे, इसके बाद वह शहर को बदल लेते हैं।

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम लोगों के पास सैकड़ों एटीएम हैं। जब कोई एटीएम में पैसा निकलवाने जाता था तो उनको झांसे में लेकर एटीएम पिन पूछ लेते थे। इसके बाद उनको अपनी बातों में उलझाकर एटीएम बदल दिया करते थे। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पवन व सचिन के खिलाफ लखनऊ पीजीआई थाना और सोनभद्र रावर्ट्सगंज थाने में एक-एक मुकदमा दर्ज हैं। वहीं पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है कि उनके पास इतने एटीएम कहां से आये हैं।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent