पत्रकारों से सामंजस्य बनाये रखना चुनौतीपूर्ण | #TejsToday

पत्रकारों से सामंजस्य बनाये रखना चुनौतीपूर्ण | #TejsToday

जौनपुर (टीटीएन) 08 अप्रैल। उ.प्र. जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा की जिला शाखा के तत्वावधान में गुरूवार को पत्रकार भवन में निवर्तमान जिला सूचना अधिकारी सुनील कुमार कन्नौजिया के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। साथ ही नवागत जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय का स्वागत व अभिनंदन किया गया।
समारोह में सूचनाधिकारी के पत्रकारों से उत्तम सामंजस्य एवं उनके तीन वर्ष के निर्विवाद कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा गया कि विनम्र और मृदुभाषी होने के साथ की उन्होंने अपने कार्यों को बखूबी अंजाम दिया। पत्रकारों ने कहा कि सूचनाधिकारी का काम आसान नहीं होता, सभी पत्रकारों से सौहार्दपूर्ण व्यवहार बनाये रखना चुनौतीपूर्ण होता है। इस चुनौती पर खरा उतरकर श्री कन्नौजिया ने मीडिया में अपनी एक अलग छवि बनायी है जिसे भूलाना असंभव है।

नवीन सब्जी मण्डी में खराब हैण्डपम्प कराया गया ठीक | #TejsToday

उपजा के जिलाध्यक्ष डा. ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि उनका कार्यकाल सराहनीय ही नहीं, नये अधिकारी के लिये अनुकरणीय है। उन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ प्रशासन के कार्यों को मीडिया तक पहुंचाया। समारोह को विजय प्रकाश मिश्र, आदर्श कुमार, सुधाकर शुक्ला, अनिल दुबे आजाद, यशवन्त गुप्ता, मोहर्रम अली, सूचना अधिकारी मनोकामना राय, निगार फात्मा, केके यादव आदि ने सम्बोधित किया। संचालन डा. प्रमोद वाचस्पति ने किया। इसके पूर्व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया। अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान सूचनाधिकारी को अंगवस्त्रम तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर राजेश श्रीवास्तव, शशिराज सिन्हा, जावेद अहमद, हसनैन कमर दीपू, मो. अब्बास, मंगला प्रसाद तिवारी, विरेन्द्र गुप्ता, संतोष श्रीवास्तव, शमीम अहमद, विश्वप्रकाश श्रीवास्तव, अजीत सिंह, छोटे राजपूत, जुबैर अहमद, सुमित कुमार, वीरेन्द्र पाण्डेय, अशरफ, ईशू सिंह आदि मौजूद रहे।

सर्वाधिक पढ़ा जानें वाला जौनपुर का नं. 1 न्यूज पोर्टल केराकत के मनबढ़ दरोगा से निषाद बस्ती के लोग परेशान | #TejasToday केराकत, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में बीती शाम कोतवाली के मनबढ़ दरोगा सुदर्शन यादव द्वारा निषाद बस्ती में जाकर गालियां देते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गयी। उक्त गांव निवासी प्रभाकर निषाद ने आरोप लगाते हुए बताया कि हमारे सगे भाई गांव के कई लोगों से पैसा जमा कराकर देने से इंकार कर रहे हैं। बता रहे हैं कि कंपनी भाग गई है, इसलिये अब पैसा नहीं मिलेगा। इसके बाबत प्रार्थना पत्र देने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने से प्रभाकर ने अपने भाई का खेत जाने वाले रास्ते को अवरूद्ध कर दिया। इस पर भाई द्वारा कोतवाली में मेरी शिकायत की गयी जिस पर उक्त मनबढ़ दरोगा मेरी अनुपस्थिति में परिवार के सदस्यों को गाली देते हुये मुझे सहित परिवार के सभी लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दिये। उक्त दरोगा की इस हरकत से जहां पीड़ित और परेशान हो गया, वहीं गांव के अन्य लोग दरोगा से परेशान होकर जिला व पुलिस प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराये।

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent