मेंहनगर, आजमगढ़। स्थानीय नगर पंचायत के चेयरमैन अशोक चौहान व अधिशासी अधिकारी विनय मिश्रा ने कस्बे के विभिन्न वार्डों में वितरण के लिए सभासदों को डिटाल, साबुन, मास्क दिया। नगर पंचायत 12 सभासद व 3 मनोनीत सदस्यों को चेयरमैन व ईओ के नेतृत्व में डिटाल, साबुन, मास्क देकर निर्देशित किया गया कि वार्ड के सभी निवासियों को घर पीछे अपने वार्ड में जाकर सामान का वितरण करें।
चेयरमैन श्री चौहान ने कहा कि महामारी रोकने के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ निचले तबके के लोगों तक पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है। वितरण के दौरान चेयरमैन ने नगरवासियों से अपील किया कि सभी लोग कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए स्वच्छता अपनाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अधिशासी अधिकारी विनय मिश्रा ने कहा कि यह महामारी किसी भी विश्व युद्ध से कम नहीं है। इस जंग को जीतने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखें, एक-दूसरे से हाथ न मिलाएं एवं नमस्कार करके ही काम चलायें।

आप लोगों भरपूर सहयोग और प्यार की वजह से तेजस टूडे डॉट कॉम आज Google News और Dailyhunt जैसे बड़े प्लेटर्फाम पर जगह बना लिया है। आज इसकी पाठक संख्या लगातार बढ़ रही है और इसके लगभग 2 करोड़ विजिटर हो गये है। आपका प्यार ऐसे ही मिलता रहा तो यह पूर्वांचल के साथ साथ भारत में अपना एक अलग पहचान बना लेगा।