जानलेवा हमला करने वाले पांच लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

जानलेवा हमला करने वाले पांच लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

30 जून को वृद्धा, उसके पति व बेटे को दबंगो ने पीटकर किया था घायल
बक्शा थाना क्षेत्र के कुलहनामऊ गांव की घटना
जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के कुलहनामऊ (पुरवा पर) गांव में वृद्धा, उसके पति व बेटे पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपित चंदन विश्वकर्मा समेत पांच लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित पुलिस की हिरासत में है बाकी अन्य अभी फरार चल रहे हैं।
मामला 30 जून का है। उक्त गांव निवासी चंदन विश्वकर्मा व उसके परिवार के चार अन्य सदस्यों ने मिलकर लाठी डंडे और फावड़े से वृद्ध महिला उर्मिला देवी, उसके पति उमा विश्वकर्मा व बेटे रिंकू को बुरी तरह पीटा। जिसमें तीनों बुरी तरह से घायल हो गए और जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। थाने के एक एसआई विनोद राय पिटाई करने वालों का बचाव कर रहे थे। दो दिन तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की गई। लेकिन घटना का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में साफ दिख रहा है चंदन और पांच लोग मिलकर फावड़े और लाठी से वृद्धा महिला को पीट रहे हैं। उधर मीडिया में पुलिस कार्यप्रणाली पर खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मुख्य आरोपी चन्दन को गिरफ्तार कर ली।
शुक्रवार शाम को बक्शा पुलिस ने चंदन विश्वकर्मा व विजय पुत्रगण लालजी, गुलाबी देवी पत्नी लालजी, सोनी व पूजा पुत्री राजकुमार के खिलाफ धारा 147, 148, 323, 324 व 308 के तहत मुकदमा दर्ज कर ली है। इसमें चंदन पुलिस की गिरफ्त में है। दरभंगा ब्लास्ट मामला: एनआईए की टीम को मिला दोनों आरोपियों का 5 दिन का ट्रांजिस्ट रिमांड
नीरज गौतम
शामली, कैराना। दरभंगा ब्लास्ट मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही एनआईए की टीम कैराना पहुंची। जहां पर टीम अपने साथ दो आरोपी लिए हुए थी। एनआईए की टीम ने कैराना स्थित जनपद न्यायालय में दोनों आरोपियों को पेश किया। इस दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।
गत 17 जून को बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर पार्सल प्लास्ट की घटना हुई थी। तभी से पूरे मामले को (एनआईए) राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी को सौंप दिया था। एटीएस व पुलिस ने गत 23 जून को कैराना नगर के मोहल्ला बिसातियान आलखुर्द निवासी सलीम टुइयां व कफील नामक दो संदिग्ध लोगों को पकड़ लिया था। जिन से गहनता से पूछताछ की गई थी। 2 दिन पहले हैदराबाद से कैराना निवासी दो सगे भाई इमरान खान व नासिर खान को भी एनआईए की टीम ने गिरफ्तार किया था। दोनों के संबंध पाकिस्तानी आंतकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के साथ बताए गए थे तथा दरभंगा ब्लास्ट मामले में दोनों की एवं भूमिका बताई जा रही हैं। शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे एनआईए की टीम सलीम टुइयां व कफील को लेकर कैराना कोतवाली में पहुंची। जिसके बाद एसओजी की टीम व स्थानीय पुलिस से बातचीत की गई। बाद में एनआईए की टीम कैराना स्थित जनपद न्यायालय में पहुंची। जहां पर एनआईए की टीम ने सलीम टुइयां व कफील को सिविल जज सीनियर डिविजन कोर्ट में पेश किया। जहां पर न्यायाधीश के सामने दोनों आरोपियों के बयान लिए गए। सूत्रों के अनुसार दोनों आरोपियों ने बताया कि पाकिस्तान में बैठे इकबाल काना के कहने पर ही उन्होंने दरभंगा रेलवे स्टेशन पर हुए पार्सल को रखा था। इकबाल काना के कहने पर ही इमरान खान व नासिर खान ने उनको पार्सल मुहैया कराया था। एनआईए की ओर से आरोपियों को पटना कोर्ट में पेश करने के लिए न्यायालय से ट्रांजिस्ट रिमांड मांगा गया। जिसके बाद कोर्ट ने एनआईए की टीम को दोनों आरोपियों का 5 दिन का ट्रांजिट रिमांड दे दिया। ताकि दोनों आरोपियों को बिहार के पटना स्थित कोर्ट में पेश किया जा सकें। कोर्ट से ट्रांजिस्ट रिमांड मिलने के बाद एनआईए की टीम दोनों आरोपियों को कैराना से लेकर रवाना हो गई। इस दौरान कोर्ट के आसपास व कचहरी के गेट पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई।

Admission Open : Faridul Haque Memorial Degree College में B.A, B.Com, B.Sc, M.A, M.Sc प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की आनलाइन/आफ लाइन कक्षाएं 05 जुलाई से प्रारम्भ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent