कैण्ट पुलिस को मिली बड़ी सफलता

कैण्ट पुलिस को मिली बड़ी सफलता

लूट, चोरी, ठगी की सनसनीखेज घटनाओं को अंजाम देने वाले अन्तर्राज्यीय 8 बदमाश गिरफ्तार
लूट की धनराशि, चोरी के आभूषण एवं नशीले पदार्थ बरामद
अजय जायसवाल
गोरखपुर। जिले मे शातिर तरीके से लूट, चोरी एंव ठगी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के लिए सिरदर्द बने अपराधियों को प्रभारी निरीक्षक कैण्ट शशि भूषण राय के नेतृत्व में जटेपुर चौकी प्रभारी धीरेन्द्र कुमार राय ने सर्विलांस सेल एंव कैण्ट पुलिस की संयुक्त टीम के संयुक्त प्रयास से अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। कैण्ट पुलिस ने अभियुक्त रजाकत अली पुत्र जलालुद्दीन, सैफ अली पुत्र मोहम्मद्दीन,रफी, अकरम अली पुत्र जाफर अली, सैदू हुसैन पुत्र नजरूद्दीन,बरकत अली पुत्र मोहम्मद हनीफ, वजीर मोहम्मद पुत्र नूर मोहम्मद जावेद पुत्र स्व. गुलाम शाबिर निवासीगण कोपा ठण्डानाला गुलरभोज थाना गदरपुर उधम सिंह नगर उत्तराखण्ड के कब्जे से लूट की घटना का कुल 9,500/- रूपये तथा चोरी का एक चैन, एक हाथ का कंगन, दो अंगूठी, एक जोड़ी कान का झुमका, एक आधार कार्ड, एक लेडिज पर्श बरामद करते हुए आज कार्मल रोड से गिरफ्तार कर उपरोक्त गिरोह द्वारा घटना कारित करने की ” योजना बनाने के सम्बन्ध मेंधारा 402 भादंवि व अभियुक्तगण रफी पुत्र नत्थुद्दीन, सैद् हुसैन पुत्र नजरूद्दीन, बरकत अली पुत्र मोहम्मद हनीफ, वजीर मोहम्मद पुत्र नूर मोहम्मद, जावेद पुत्र स्व0 गुलाम शाबिर निवासीगण कोपा ठण्डानाला गुलरभोज थाना गदरपुर उधम सिंह नगर उत्तराखण्ड के कब्जे से कुल 266 ग्राम नशीला अल्प्राजोलम पाउडर बरामद करते हुए थाना स्थानीय पर धारा 8/21 NDPS Act पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्तो ने बताया कि हमलोग उत्तराखण्ड के उधम सिंह जिला के गदरपुर थाना के दण्डानाला गांव के रहने वाले है। हम लोग गांव से ही सुनियोजित ढंग से अपने साथियों के साथ उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान महाराष्ट्र व बिहार प्रदेशों में जाते है और एक जगह पर किराये पर आवास लेकर रुकते है। वहाँ से हम लोग टोली बनाकर चार-चार, पांच-पांच के साथ मोटरसाइकिल से अपने शिकार की खोज में बैंकी के इर्द गिर्द और भीड़ भाड़ वाले इलाको में घुमते है। बृद्ध महिलाओ को हम लोग ज्यादातर शिकार बनाते है उनको किसी न किसी समस्या को बताकर बात करते है और उनसे बातचीत से प्रभावित कर उनपर विश्वास दिला देते है कि हम लोग जानकार है क्योकिं जब महिलाओं से बातचीत करते है तभी हमारे बीच का कोई साथी भी आता है।

अपनी समस्या को बताता है उससे उसका पैसा व सामान लेकर 15-20 कदम चलवाते है और कहते है कि भगवान का नाम लेकर जाओ वह आदमी लौटकर आकर बताता है कि मुझे भगवान के दर्शन हो गये सामने खुब तेज रोशनी आयी है जो भगवान के रुप में ही थे। इस बात पर महिलाए विश्वास कर लेती है और वह भी अपना गहना पैसा सब निकालकर हम लोगो को दे देती है तब हम लोग उनका गहना लेकर बोलते है कि 15 से 20 कदम चलकर आप भी भगवान का नाम लेकर जाइये भगवान दर्शन देंगे आपके सब कष्ट दूर हो जायेंगे। इस बीच हम लोग महिलाओ का पैसा व सामान लेकर भाग जाते हैं। अभी हम लोग कुछ दिन पूर्व एक महिला से धर्मशाला चौकी के पास ऐसे ही करके उसका गहना और पैसा लेकर चले गये थे। बाद में समाचार पत्र में देखे तो पता चला कि वह रिटायर्ड दरोगा थी। इस तरह से हम लोग फर्जी पुलिस व STF के सिपाही बनकर भी व्यापारियों से चेकिंग के नाम पर पैसा लेकर भाग जाते है। हम लोगो के विरुद्ध कानपुर, जयपुर, उत्तराखण्ड में पूर्व में मुकदमें दर्ज है। गोरखपुर के अन्य जगह के अलावा महाराजगंज, देवरिया, खलीलाबाद में भी हम लोगो ने ऐसी घटनाए किये है। हम लोग अभी उत्तराखण्ड से आये ही थे और घटना की योजना बना ही रहे थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent