प्रशिक्षण व रोजगार की गतिविधियां विषयक वेबिनार आयोजित
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित केंद्रीय ट्रेनिंग व प्लेसमेंट सेल के द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में गत तीन वर्षों में प्रशिक्षण व रोजगार की गतिविधियां विषयक संगोष्ठी का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा किया गया। अध्यक्षीय सम्बोधन में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डा. राजाराम यादव ने कहा कि 2017 में पहली बार ट्रेनिंग व प्लेसमेंट सेल की स्थापना की गई।
ट्रेनिंग व प्लेसमेंट सेल के द्वारा पिछले तीन वर्षों में प्रशिक्षण एवं रोजगार के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई। प्रो. यादव ने कहा कि प्रो. रंजना प्रकाश के नेतृत्व में ट्रेनिंग व प्लेसमेंट सेल ने गत तीन वर्ष में विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों के तीन हजार से अधिक विद्यार्थी विभिन्न कंपनियों में अच्छे पैकेज पर चयनित हुए। इस दौरान स्किल व डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना की गई जिससे आसपास के विद्यार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर विभिन्न कंपनियों में चयनित हुए।
वेबिनार के उद्घाटन सत्र में ट्रेनिंग व प्लेसमेंट सेल की निदेशक प्रो. रंजना प्रकाश ने पिछले तीन वर्षों की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला। आचार्य प्रो. बीबी तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संगोष्ठी में विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालय के शिक्षकों व छात्रों ने प्रतिभाग किया। संचालन और संयोजन डा. नितेश जायसवाल ने किया। इस अवसर पर प्रो. अशोक श्रीवास्तव, डा. मनोज मिश्र, डा. राजकुमार, डा. प्रमोद यादव, डा. अमरेंद्र सिंह, डा. दिग्विजय सिंह, डा. राकेश यादव, डा. गिरिधर मिश्रा आदि उपस्थित रहे।