वृद्ध पर भाई ने फरसे से किया हमला, घायल
रूपा गोयल
बांदा। जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत उमरगा थाना क्षेत्र के खेरा गांव में अपने खेतों की जमीन पर ट्यूबवेल करवाने जा रहे वृद्ध को उसके ही भाई व भतीजे ने मारपीट कर घायल कर दिया पुलिस के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत मरका थाना क्षेत्र के खेरा गांव के रहने वाले नर्वदा साहू पुत्र नत्थू साहू उम्र करीब 60 वर्ष यह बुधवार की सुबह अपने घर से ट्यूबवेल कराने के लिए तैयारी बना रहा था।
तभी भाई गुलाब साहू, राजू साहू एवं भतीजा राहुल कुमार और पुत्र मनोज कुमार यह चारों लोग नर्मदा साहू के ऊपर लाठी डंडा व फरसा से हमला कर दिया जिससे नर्मदा साहू गंभीर रूप से घायल हो गया। जैसे ही अन्य परिजनों ने देखा तो मरका थाने पर पहुंचकर मारपीट करने वाले 4 लोगों के खिलाफ तहरीर दिया है। पुलिस के द्वारा तहरीर लेते हुए घायल नर्वदा साहू को बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल उपचार के लिए भर्ती कराया है। जहां पर डॉक्टर द्वारा उपचार किया जा रहा है। वहीं पुलिस द्वारा इस मारपीट की घटना की जांच में जुटी हुई है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।