हौसला बुलंद चोरों ने 2 घरों को बनाया निशाना, लाखों का माल किया साफ

हौसला बुलंद चोरों ने 2 घरों को बनाया निशाना, लाखों का माल किया साफ

पीड़ितों की सूचना पर छानबीन में जुटी पुलिस
निलेश त्रिपाठी
मिर्जामुराद, वाराणसी। जहां एक तरफ शासन व प्रशासन के लोग उत्तर प्रदेश भय मुक्त, अपराध मुक्त बनाने की बात करते हैं। वहीं उसके विपरीत धरातल स्तर पर हकीकत कुछ और ही देखने को मिल रहा है। आए दिन उत्तर प्रदेश में कोई न कोई बड़ा वारदात होता रहता है। जनपद वाराणसी में आलम यह है कहीं न कहीं लगभग प्रत्येक दिन चोरी की घटनाओं को चोर अंजाम दे रहे हैं।

यहाँ धरातल पर अपराध बढ़ते क्रम में है। जनपद के ही मिर्जामुराद क्षेत्र में अपराध चरम पर है चोरियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के गुड़िया ग्राम सभा का है, जहां 2 घरों में चोरों ने दस्तक दी। गुड़िया गांव निवासी दलसिंगार अवस्थी के घर शुक्रवार की देर रात्रि को अज्ञात चोरों ने छत के रास्ते से दस्तक दी। रात करीब 1 बजे के लगभग चोर छत के रास्ते घर में घुसकर अलमारी के ताले को तोड़कर सोने के जेवरात (सिकड़ी झाली, लाकेट, मंगलसूत्र) तथा चांदी के आभूषण (पेटी, पैजनी) के साथ अलमारी में रखे पैतिस हजार रुपय नगद अपने साथ चुरा ले गए।

भोर में घरवालों की जब नींद खुली तो बिखरे सामान को देखकर स्तब्ध रह गये। भोर में ही डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई। वहीं उसी गांव में चोरों ने ऋषि नाथ दूबे के घर के पीछे के रोशनदान को तोड़ कमरे में प्रवेश कर बेफिक्री से चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने उसके घर से दो सोने का चैन, झुमका, अगूठी, आदि सोने व चांदी के जेवरात समेत बीस हजार रुपय नगद पर हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना पर घटना स्थल पर थाना प्रभारी मिर्जामुराद पहुंच कर जांच पड़ताल में लगे रहे।

कुछ देर के बाद डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम के लोग भी मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया। दलसिंगार अवस्थी व ऋषि नाथ दुबे ने मिर्जामुराद थाने पहुंच चोरी के संबंध में अज्ञात के खिलाफ तारीफ दिया। बताते चलें कि लगभग एक पखवारा पूर्व कछवा रोड चौकी क्षेत्र के छतेरी गांव से एक मोटरसाइकिल चोरी हुई थी, काफी दिनों बाद जिसका मुकदमा लिखा गया। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि पुलिस चोरी अपराध पर अंकुश लगाने में एकदम विफल है, लोगों के अंदर पुलिस के प्रति आक्रोश है। क्षेत्र में हो रहे अपराध से आम जनता के मन में डर व्याप्त है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent