ब्राह्मण समाज सामाजिक जिम्मेदारियों से भटके नहींः कमलेश तिवारी

ब्राह्मण समाज सामाजिक जिम्मेदारियों से भटके नहींः कमलेश तिवारी

परशुराम ब्राम्हण सभा की हुई बैठक

देवेन्द्र यादव
सिद्दीकपुर, जौनपुर। करंजाकला विकास खण्ड के पतहना गांव में परशुराम सेवा संस्थान संगठन के बैनर तले ब्राह्मण महासभा की बैठक पतहना गांव में हुई जिसमें अतिथियों ने ब्राम्हणो को जनहित में सामाजिक कार्य करने के लिए जोर दिया। ब्राम्हण समाज को एकजुट होकर समाज में हो रहे भारतीय संस्कृति में असमाजिक परिवर्तन को रोक लाने का बल दिया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी ने कहा कि ब्राह्मण समाज के एक तिहाई संख्या अपने दायित्वों और सामाजिक जिम्मेदारियों से भटक रही है। उसमें असमाजिक बुराइयां बढ़ रही हैं।

इसे संगठन के लोग गंभीरता से रोक लगाने का काम करें। ब्राह्मण समाज एकजुट होकर समाज को बुराईयों खत्म करे। विशेष आमत्रिंत भाजपा नेता रविन्द्र मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मण समाज को राजनीतिक दल उपयोग करने के बाद उन्हें भूल जाती है और ब्राह्मण समाज ठगा सा महसूस करता है, इसलिए एकजुट होकर काम करें। जिला संगठन मंत्री रमेश चन्द्र शुक्ला ने कहा कि ब्राह्मण समाज अपनी मूल कार्य एवं साफ सुथरी छवि बनाने की जरूरत है जिससे समाज में फैल रही कुरीतियां पर रोक लगाते हुए गौरवमयी राष्ट का निर्माण हो सके।

गुरु गोविंद उपाध्याय ने कहा कि ब्राह्मण समाज को एकजुट जुट होकर जरूरतमंद लोगों की मदद करे। प्रभारी कृष्ण कान्त मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मण समाज अपने दायित्वों और सामाजिक जिम्मेदारियों को समझें तभी समाज में फैल रही नशा व्यसन को खत्म करने का काम करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता अजीत मिश्रा व संचालन कृष्णकान्त उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर कृष्णदेव तिवारी, विजय मिश्रा, अनिल पाण्डेय, लक्ष्मीशंकर पाण्डेय, राहुल शुक्ला, प्रेमशंकर पाण्डेय, विकास मिश्र आदि मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent