संदिग्धवस्था में बंद फैक्ट्री में मिला गार्ड का शव

संदिग्धवस्था में बंद फैक्ट्री में मिला गार्ड का शव

अश्वनी सैनी
उन्नाव। दही थाना क्षेत्र के औद्योगिक एरिया स्थित बंद फैक्ट्री में संदिग्ध अवस्था में फैक्ट्री के अंदर गार्ड का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। बुधवार सुबह जब दूसरा गार्ड फैक्ट्री पहुंचा तो वह जमीन पर पड़ा देख सन्न रह गया। आनन-फानन एंबुलेंस से जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड लेकर पहुंचा जहां डॉक्टर जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। दुकानदारों द्वारा परिजनों को सूचना दी गई। जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के रामसिंह खेड़ा गांव के रहने वाले 62 वर्षीय शिव वीर सिंह पुत्र स्व० कंचन सिंह का संदिग्ध अवस्था में फैक्ट्री के अंदर शव पड़ा मिला। बुधवार सुबह दूसरा गार्ड ड्यूटी पर पहुंचा तो फैक्ट्री का गेट नहीं खुलने पर किसी तरह अंदर दाखिल हुआ तो देखा गॉर्ड शिववीर मृत अवस्था में पड़ा था। जिसे एंबुलेंस की मदद से वह तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचा जहां डॉक्टर दिलीप ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दिवंगत के बेटे विक्रम सिंह ने बताया कि दुकानदारों के द्वारा उसे घटना की जानकारी हुई। बाद में पुलिस द्वारा घटना की जानकारी दी गई।
वहीं फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा घटना की जानकारी नहीं दी गई। ढाई साल से उसके पिता फैक्ट्री में गार्ड की नौकरी कर रहे थे। वह सदर कोतवाली के स्टेशन रोड पर किसी कपड़े की दुकान में काम करता है। पति की मौत से आहत पत्नी माया सिंह व बेटा विक्रम सिंह, बेटी श्वेता सिंह, मोनिका सिंह अनीता सिंह सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था। प्रभारी निरीक्षक अनुराग सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया अधिक गर्मी से मौत हो सकती है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent