झूठ के ही स्तम्भ पर टिकी है भाजपा सरकार, विकास के नाम पर जुमलेबाजी: अखिलेश यादव

झूठ के ही स्तम्भ पर टिकी है भाजपा सरकार, विकास के नाम पर जुमलेबाजी: अखिलेश यादव

एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे सपा सपा अध्यक्ष, सरकार पर जमकर बोला हमला
कैलेण्डर व सन् बदला, मगर भाजपा ने अब तक किसानों की आय नहीं हुई दोगुनी
सर्द मौसम में जिले का सियासी पारा हुआ गर्म, हर सवालों का दिया तीखा जवाब
अनुभव शुक्ला
रायबरेली। शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा विधायक मनोज पांडेय की माता के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शिरकत कर सर्द मौसम में जिले के सियासी पारे को गर्म कर दिया। महंगाई, बेरोजगारी, आवारा पशुओं समेत प्रधानमंत्री द्वारा हरी झंडी देकर रवाना किए गए। गंगा रिवर क्रूज़ में बार की सुविधा होने पर जमकर निशाना साधा।
बताते चलें कि शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर आये श्री यादव का सबसे पहले बछरावां में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इसके बाद काफिला सीधे शहर के रिफॉर्म क्लब पहुंचा जहां सपा विधायक व पूर्व मंत्री मनोज पांडेय की माता के निधन के बाद श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन था जिसमें श्री यादव शामिल हुए। श्री यादव ने कहा कि मां से बढ़कर इस दुनिया में कोई नहीं है। मां के कार्यक्रम में मुझे बुलाया गया है, इससे बड़ी बात कोई नहीं हो सकती है।

कार्यक्रम के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने मौजूदा बीजेपी की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बेरोजगारी चरम पर है, महंगाई भी चरम पर है, किसान भी परेशान हैं, आवारा पशुओं से और राहगीर भी आवारा पशुओं से परेशान है। मौजूदा सरकार 2022 में किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था। कैलेंडर बदल चुका है। 2023 शुरू हो गया है लेकिन किसानों की आय आज तक दोगुनी नहीं हो पाई है। यही नहीं, अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री द्वारा हरी झंडी देकर रवाना किए गए गंगा रिवर क्रूज पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मां गंगा पवित्र नदी है और जानकारी के मुताबिक क्रूज में बार की भी सुविधा उपलब्ध है। यही नहीं, अगर इस क्रूज की बात करें तो यह 17 साल पहले से चल रहा है। महज कुछ दूरी बढ़ाई गई है।

ढाबा मालिक के परिजनों को समय आने पर मिलेगा न्याय, खगिया खेड़ा के मृतकों को देंगे एक-एक लाख रुपये: अखिलेश
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मिले सोमू ढाबा मालिक के परिजनों से कहा कि आपके साथ अन्याय हुआ है, हम आपके साथ हैं। सपा सरकार आने पर आपको न्याय दिलाएंगे। बताते चलें कि पिछले दिनों नक्शा न पास होने पर सोमू ढाबे को ज़मींदोज़ किया गया था। सोमू ढाबा मालिक के परिजनों से मिलने के बाद अखिलेश यादव ने बीते दिनों सड़क हादसे में हुई सामूहिक मौतों को गम्भीरता से लेकर गहरा शोक व्यक्त किया। वहीं मृतकों के खगिया खेड़ा गांव पहुंचकर हर मृतक के परिजनों को एक-एक लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की। बताते चलें कि बीती 11 जनवरी को चाय की दुकान में बैठे एक दर्जन लोगों को अनियंत्रित डंपर ने रौंद दिया था जिसमें अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। मौके पर समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता भी मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent