- Advertisement -
अतुल राय
जलालपुर, जौनपुर। थाना अंतर्गत थाना प्रभारी के निर्देशानुसार कोविड-19 को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन के पालन करने के लिए रविवार को स्थानीय क्षेत्र त्रिलोचन महादेव बाजार उप निरीक्षक धीरेंद्र सोनकर पुलिस बल के साथ सघन चेकिंग अभियान के दौरान बिना मास्क व हेलमेट के अनावश्यक जा रहे बाइक सवार का किया चालान और वसूला चालान शुल्क।
इस कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क लगाने वह फालतू टहलने से मना करते हुए जागरूक किया गया और कुछ मन बढ़ लड़कों को दंड बैठक भी कराया गया। इस अभियान में उपस्थित हे. कांस्टेबल सरफराज खान, हे. कांस्टेबल रामआशीष, का. अजीत सिंह उपस्थित रहे।
- Advertisement -