शार्ट सर्किट से जनरल स्टोर में लगी आग | #TEJASTODAY

सौरभ सिंह सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कलवारी स्थित राहुल महाविद्यालय के पास एक जनरल स्टोर में शनिवार की रात शार्ट सर्किट से अचानक आग लगी जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया। पुराबघेला निवासी सुरेश गौतम कलवारी में किराये के मकान में जनरल स्टोर चलाते हैं। बीती रात दुकान बंदकर वह दुकान की दूसरी मंजिल पर सोने चले गए। रात करीब 1 बजे नीचे से उठ रहे धुंए से उनकी नींद खुली तो शोर मचाते हुए नीचे आये। दुकान से सामान जलने का धुँआ उठ रहा था। किसी तरह बिजली को कट कराकर आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक काफी सामान जलकर नष्ट हो गया। रविवार की सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। दुकान मालिक के अनुसार करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

सौरभ सिंह
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कलवारी स्थित राहुल महाविद्यालय के पास एक जनरल स्टोर में शनिवार की रात शार्ट सर्किट से अचानक आग लगी जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया। पुराबघेला निवासी सुरेश गौतम कलवारी में किराये के मकान में जनरल स्टोर चलाते हैं।

इस लिंक के द्वारा घर बैठे कमा सकते है दिन के 1 हजार रूपये, मैन खुद आजमाया है।
https://www.faryclubs.com/account/login?invite_key=85011243
अधिक जानकारी के लिए इस वाट्सअप्प ग्रुप को जॉइन करें।
https://chat.whatsapp.com/HSLcilJYLUXF57phbWviKH

डोभी, जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के परशुपुर गांव निवासी नन्दलाल पुत्र तिलकधारी शर्मा (40) का शव शनिवार की बीती रात को दरवाजे पर खड़े नीम के पेड़ पर फंदे से झूलता देख पुरे गांव में सनसनी फ़ैल गयी। लोग इस घटना को हत्या और आत्महत्या दोनों स्थिति में संदिग्ध मान रहें है। बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति अरब से कुछ दिन पूर्व अपने घर परसूपुर आया था। इस बीच गांव के कुछ लोगों से जमीनी विवाद के कारण पिछले दिनों मृतक से मार पीट हुयी थी। ग्रामीण उक्त घटना को इस दृस्टि से जोड़ते हुए इसे हत्या मान रहें है। घटना की सूचना पुलिस को दें दी गयी है।

बीती रात दुकान बंदकर वह दुकान की दूसरी मंजिल पर सोने चले गए। रात करीब 1 बजे नीचे से उठ रहे धुंए से उनकी नींद खुली तो शोर मचाते हुए नीचे आये। दुकान से सामान जलने का धुँआ उठ रहा था। किसी तरह बिजली को कट कराकर आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक काफी सामान जलकर नष्ट हो गया। रविवार की सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। दुकान मालिक के अनुसार करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

अतुल राय जलालपुर, जौनपुर। थाना अंतर्गत थाना प्रभारी के निर्देशानुसार कोविड-19 को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन के पालन करने के लिए रविवार को स्थानीय क्षेत्र त्रिलोचन महादेव बाजार उप निरीक्षक धीरेंद्र सोनकर पुलिस बल के साथ सघन चेकिंग अभियान के दौरान ​बिना मास्क व हेलमेट के अनावश्यक जा रहे बाइक सवार का किया चालान और वसूला चालान शुल्क। इस कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क लगाने वह फालतू टहलने से मना करते हुए जागरूक किया गया और कुछ मन बढ़ लड़कों को दंड बैठक भी कराया गया। इस अभियान में उपस्थित हे. कांस्टेबल सरफराज खान, हे. कांस्टेबल रामआशीष, का. अजीत सिंह उपस्थित रहे। चंदवक, जौनपुर। क्षेत्र के अमरौना गांव में शनिवार देर रात पैसे के लेनदेन में पड़ोसी रिश्तेदार ने वृद्ध की कुल्हाड़ी से मारकर नृशंस हत्या कर दी। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस बृद्ध को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी लायीं जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस दो लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। मृतक व हत्यारोपी दोनों मौसेरे भाई है। अमरौना गांव निवासी वंशी लाल यादव (62) राजगीर का काम करता था। उसकी पत्नी का दो महीने पहले देहांत हो गया। वह अपने पड़ोसी व रिश्ते में मौसेरे भाई श्याम जीत यादव के यहां रहकर खाता पीता था। वह जिस कमरें में रहता था उसमें श्यामजीत का ही गृहस्थी का सामान रखा था। आरोप है कि वंशीलाल से ढाई लाख रुपये श्यामजीत ने उधार ले रखा था जिसकों लेकर दोनों में शनिवार रात कहासुनी होने लगीं। बात इतनी बढ़ी कि श्यामजीत व उसका पुत्र बुधि राम कुल्हाड़ी से उसके सिर व चेहरे पर कई वार कर दिया जिससे वह बुरी तरह जख्मी व लहूलुहान हो बिस्तर के पास ही गिर गया। जानकारी होने पर थोड़ी देर बाद पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी लायीं जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के पुत्र जय कुमार की तहरीर पर श्यामजीत व बुधिराम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। घटना की जानकारी होने पर एडिशनल एसपी डॉ. संजय कुमार ने थानाध्यक्ष दिग्विजय सिंह के घटना स्थल का निरीक्षण किया। जौनपुर। जायसवाल क्लब जौनपुर द्वारा नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी श्रवण जायसवाल का स्वागत कार्यक्रम का आयोजन संगठन के जिला अध्यक्ष के आवास पर आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमारे व्यापारी नेता श्रवण जायसवाल पर भरोसा किया। इस लिंक के द्वारा घर बैठे कमा सकते है दिन के 1 हजार रूपये, मैन खुद आजमाया है। https://www.faryclubs.com/account/login?invite_key=85011243 अधिक जानकारी के लिए इस वाट्सअप्प ग्रुप को जॉइन करें। https://chat.whatsapp.com/HSLcilJYLUXF57phbWviKH यह हमारे जायसवाल समाज के लिए गौरव की बात है। क्योकि इतिहास गवाह है कि हम सहस्त्रबाहु अर्जुन के बंसज जिनका गौरवशाली इतिहास रहा है कि कलवार समाज में गजब की अगुआई करने की क्षमता है आज उस प्रतिभा को पहचानने का कार्य समाजवादी पार्टी के शीर्ष ​नेतृत्व ने किया है। हम समाज के लोग एक स्वर में श्री अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी को दिल की गहराइयों से धन्यवाद ज्ञापित करते है और यह भी कहा कि जायसवाल समाज सपा के शीर्ष नेतृत्व का आजीवन ऋणी रहेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रवण जायसवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त स्वजातीय बंधुओं का आभार प्रकट करते हुये कहा कि मैं समाज के समस्त उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। उक्त अवसर पर पीयुष गुप्ता, रमेश जायसवाल, पवन जायसवाल, हेमन्त जायसवाल, संतोष जायसवाल, विनय कुमार जायसवाल, राजकुमार जायसवाल सहित तमाम स्वजातीय बंधु मौजूद रहे। संचालन सुरेन्द्र जायसवाल ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent