11 हजार दीपो से रोशन हो उठा भुइया देवी का दरबार | #TEJASTODAY

11 हजार दीपो से रोशन हो उठा भुइया देवी का दरबार | #TEJASTODAY

11 हजार दीपो से रोशन हो उठा भुइया देवी का दरबार | #TEJASTODAY विशाल रस्तोगी सीतापुर। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के नींव पूजन का उल्लास सैकड़ों मील दूर यहां भी छाया हुआ है। पांच अगस्त की स्वर्णिम तारीख को यादगार बनाने की कवायद में लोग जुट गए हैं। तरह-तरह के आयोजनों की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार जिले में दिवाली से पहले ही चारों तरफ दीप जगमगाते हुए दिखाई देंगे। नगर के प्राचीन भुइयां ताली तीर्थ को श्रद्धालुओं ने इस दिन 11 हजार दीपों से रोशन कर प्रकाश उत्सव मनाया।बड़ी संगत के प्रभारी महंत बजरंग मुनि ने बताया कि तीर्थ स्थल पर मंगलवार की शाम को ग्यारह हजार दीये जलाकर दीप उत्सव मनाया गया। बुधवार को भी दीपोत्सव का कार्यक्रम होगा। उन्होंने सभी श्रीराम भक्तंो से अपने घरों में 11 दीये जलाने की अपील की है। कटरा संगत में महंत दामोदर शरण दास की ओर से श्रीराम चरितमानस पाठ का आयोजन किया गया है। उधर, सिंधौली में अयोध्या में भूमि पूजन के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के जिला संयोजक धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में नगर के महमूदाबाद चौराहाज तहसील चौराहा, विसवां चौराहा समेत सभी मंदिर सजाए जाएंगे। वहीं, शहर में पांच अगस्त को जलाने के लिए भाजपाइयों ने मंगलवार को घर-घर मिट्टी के दीपक वितरित किए। नगर महामंत्री विक्रम सिंह तानसेनगंज सभासद सिद्ध गोपाल मेहरोत्रा, उपाध्यक्ष देवांश भदौरिया, विजय जायसवाल, कोषाध्यक्ष अंकित श्रीवास्तव, राजवीर वाल्मीकि, शिवांशु मिश्रा, कमलेश मेहरोत्रा व निर्मला शाह आदि ने दीये वितरण के साथ ही बुधवार को घरों में जलाने को आह्वान किया।

विशाल रस्तोगी
सीतापुर। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के नींव पूजन का उल्लास सैकड़ों मील दूर यहां भी छाया हुआ है। पांच अगस्त की स्वर्णिम तारीख को यादगार बनाने की कवायद में लोग जुट गए हैं। तरह-तरह के आयोजनों की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार जिले में दिवाली से पहले ही चारों तरफ दीप जगमगाते हुए दिखाई देंगे। नगर के प्राचीन भुइयां ताली तीर्थ को श्रद्धालुओं ने इस दिन 11 हजार दीपों से रोशन कर प्रकाश उत्सव मनाया। बड़ी संगत के प्रभारी महंत बजरंग मुनि ने बताया कि तीर्थ स्थल पर मंगलवार की शाम को ग्यारह हजार दीये जलाकर दीप उत्सव मनाया गया।

एन.के.मौर्य गोण्डा। जिले के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के दतौली पुलिस चौकी अंतर्गत स्थित ग्राम देवरिया के पास रोड के किनारे नशे ने धुत्त पड़े युवक के बाइक की डिग्गी में रखे 1,27,300 रुपये को पुलिस चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार वर्मा ने युवक के परिजनों को लौटाकर जहां मानवता का मिशाल कायम किया है, वहीं इस नेक कार्य से क्षेत्र मे उनकी खूब सराहना भी की जा रही है। बताते चलें कि दिनांक 31 जुलाई 2020 को दतौली पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार वर्मा को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम देवरिया के पास रोड के किनारे पड़ा हुआ है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी दतौली उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार मय फोर्स के मौके पर पहुंचकर देखा कि एक व्यक्ति शराब के नशे में बुरी तरह से धुत हालत मे रोड के किनारे पड़ा हुआ है और पास ही उसकी मोटरसाइकिल व मोबाइल भी जमीन पर गिरा पड़ा है। मोटरसाइकिल की डिग्गी को चेक किया गया तो उसमे रु0 1,27,300 रखे थे। चौकी प्रभारी द्वारा अथक प्रयास से नशे में धुत उक्त व्यक्ति को किसी तरह से सामान्य स्थिति में लाते हुए उससे नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम राजेंद्र बताया तथा उक्त रुपए कुछ दिन पूर्व बिक्री की गई जमीन के क्रेता से प्राप्त होना बताया। तत्पश्चात चौकी प्रभारी द्वारा उक्त व्यक्ति के परिजनों से संम्पर्क कर प्रकरण से अवगत कराते हुए पुलिस चौकी बुलाया गया। जिस पर उक्त व्यक्ति का भाई सुनील व बहन चौकी पर आए जिसकी पुष्टि होने पर मोटरसाइकिल की डिग्गी से मिले 1,27,300 रुपये, मोबाइल व मोटरसाइकिल को सकुशल उक्त व्यक्ति के सुपुर्द किया गया। चौकी प्रभारी दतौली द्वारा किये गये इस सराहनीय व मानवीय कार्य के लिए उक्त व्यक्ति के परिजनों द्वारा जहां भारी आभार व्यक्त किया गया वहीं क्षेत्र के लोगों द्वारा उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार वर्मा की भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है।  स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बम्फर आफर www.tejastoday.com न्यूज पोर्टल पर किसी भी प्रकार के प्रचार प्रसार के लिए सम्पर्क करें 9918557796, 7007529997। 1 अगस्त से 20 अगस्त तक मात्र 2 हजार रुपये में। धन्यवाद

बुधवार को भी दीपोत्सव का कार्यक्रम होगा। उन्होंने सभी श्रीराम भक्तंो से अपने घरों में 11 दीये जलाने की अपील की है। कटरा संगत में महंत दामोदर शरण दास की ओर से श्रीराम चरितमानस पाठ का आयोजन किया गया है। उधर, सिंधौली में अयोध्या में भूमि पूजन के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के जिला संयोजक धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में नगर के महमूदाबाद चौराहाज तहसील चौराहा, विसवां चौराहा समेत सभी मंदिर सजाए जाएंगे।

हिन्दू युवा वाहिनी की बैठक सम्पन्न | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। हिन्दू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष अक्षत अग्रहरि की अध्यक्षता में जिला प्रभारी श्रीश मोदनवाल के आवास पर बैठक आयोजित किया गया। इस दौरान जिला प्रभारी श्रीश मोदनवाल ने कहा कि 5 अगस्त को श्रीराम जन्मभूमि पूजन उत्सव का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जायेगा। इस पावन अवसर पर हम सभी कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भव्य दीपोत्सव मनायेंगे। इस अवसर पर सभासद भुनेश्वर मोदनवाल, सुरेश अग्रहरि, धीरज पाटिल, आशीष, राजेंद्र आदि मौजूद रहे। आभार अक्षत अग्रहरि ने व्यक्त किया।

वहीं, शहर में पांच अगस्त को जलाने के लिए भाजपाइयों ने मंगलवार को घर-घर मिट्टी के दीपक वितरित किए। नगर महामंत्री विक्रम सिंह तानसेनगंज सभासद सिद्ध गोपाल मेहरोत्रा, उपाध्यक्ष देवांश भदौरिया, विजय जायसवाल, कोषाध्यक्ष अंकित श्रीवास्तव, राजवीर वाल्मीकि, शिवांशु मिश्रा, कमलेश मेहरोत्रा व निर्मला शाह आदि ने दीये वितरण के साथ ही बुधवार को घरों में जलाने को आह्वान किया।

बाईक सवार लुटेरों ने आशा के गले से मंगलसूत्र व चेन छीन कर फरार | #TEJASTODAY मडियाहूँ, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के रानीपुर गांव निवासी आशा कार्यकत्री की विद्यालय से घर जाते समय जौगीपुर नहर पुलिया के पास उसके गले से बाइक सवार लुटेरे सोने की चेन व मंगलसूत्र छीन कर फरार हो गए। बताया जाता है कि रानीपुर गांव निवासी मीरा पाल जो अपने गांव में आशा कार्यकर्त्री है। मंगलवार दोपहर में विद्यालय से अपने घर पैदल जा रही थी। वह जैसे ही जौगीपुर नहर पुलिया पर पहुंची थी कि पुलिया पर पहले से मौजूद अपाची बाइक सवार दो लुटेरे उसे धमकाकर उसके गले से सोने की चैन व मंगलसूत्र छीन कर फरार हो गए।मामले की सूचना पीड़िता द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। क्षेत्र में बाइक सवार चैन स्नैचिंग गैंग आए दिन महिलाओं के गले से चेन छीन कर निकल जा रहे है मगर पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है। चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिये रविवार को पुलिस ने नगर में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च कोतवाली से निकलकर पुराना चौक भादी होते हुए भादी चुंगी तिराहा, जेसीज चौक, मेनरोड, जौनपुर रोड, रामलीला भवन चौराहा, चूड़ी मोहल्ला, पुरानी बाजार, आजमगढ़ रोड, फैजाबाद रोड, जेसीज चौक, नई आबादी, रोडवेज होते हुए कोतवाली पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश्वर मिश्र, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिल कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक महेश सिंह, जितेन्द्र बहादुर सिंह, लव कुमार शुक्ला, मंशाराम गौड़ आदि मौजूद रहे। आज सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक | #TEJASTODAY जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन किया जाएगा। जिसके दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हैं। बुधवार को सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक लगी रहेगी। धार्मिक स्थलों पर यदि कार्यक्रम होंगे तो उसमें 05 लोग सम्मिलित हो सकेंगे। लोग अपने घरों में दिए जला सकते हैं। सामूहिक रूप से सार्वजनिक स्थल पर किसी भी प्रकार के कार्यक्रम की अनुमति नहीं होगी। सिरकोनी, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बाजार अंग्रेजी व वियर ठेके के पास दो पक्षों में मारपीट हो गयी। जानकारी के अनुसार पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षो में मारपीट हुई। उधर से जफराबाद थाने की पुलिस की गाड़ी देखते ही दोनों पक्षो के लोग भाग गए। पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुटी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent