मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 327 नवविवाहित जोड़ों को दी गयी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 327 नवविवाहित जोड़ों को दी गयी शुभकामनाएं

संतोष तिवारी
मैनपुरी। पूर्व मंत्री, विधायक भोगांव रामनरेश अग्निहोत्री ने श्रीदेवी मेला पंडाल में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आयोजित भव्य समारोह में 327 नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ने प्रदेश में अनूठी योजना लागू कर गरीब परिवारों के मां-बाप के सर से बेटी की शादी का बोझ को समाप्त करने का काम किया, एक शादी पर सरकारी खजाने से रू. 51 हजार खर्च कर भव्य समारोह में वरिष्ठ अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ठाट-वाट के साथ विवाह की रस्म अदा हो रही है एक ही मंडप के नीचे वैदिक रीति रिवाज से हिंदू बेटियों की शादियां हो रही है वहीं दूसरी ओर मुस्लिम बेटियों की शादी के निकाह की रस्म भी अदा की जा रही है।

उन्होंने कहा कि आप गरीब परिवार पर बेटियां बोझ नहीं, अब बेटियों की शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ-साथ उनकी शादी की जिम्मेदारी भी सरकार ने अपने कंधों पर ली है, बेटियों, महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान के लिए भी ठोस कदम उठाए हैं, स्वयं सहायता से जोड़कर महिलाओं को आत्मनिर्भर, स्वावलंबी बनाने का कार्य तेजी से प्रदेश में हो रहा है। श्री अग्निहोत्री ने कहा कि गरीब परिवार बेटी की शादी करने के लिए काफी परेशान रहते थे, लेकिन आज प्रदेश सरकार ने गरीब, निर्धन, मजदूर परिवार की बेटियों को नायाब तोहफा दिया है, प्रदेश सरकार के मुखिया ने गरीब के कंधों से बेटी की शादी का बोझ हटाया और स्वंय इस योजना के तहत गरीब कन्या की शादी का खर्चा वहन किया आज यह योजना पूरे प्रदेश में काफी लोकप्रिय हो रही है।

उन्होंने कहा कि इस योजना के लागू होने के बाद से समाज में फैली कुरीतियों पर लगाम लगी है. दहेज प्रथा जैसी कुप्रथा भी प्रभावित हुई है, आज गरीब परिवार अपनी बेटियों की शादी भव्य समारोह में कराकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोक कल्याणकारी योजनाओं में सबसे पुनीत कार्य गरीब कन्याओं की शादी कराना है, केंद्र- प्रदेश सरकार गरीबों, समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति को शासन की संचालित योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराकर विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कटिबद्ध है।

जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने नव दंपतियों को बधाई देते हुए कहा कि सकारात्मक सोच के साथ जीवन में आगे बढ़ें, प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी कर उनका लाभ लें, अन्य पात्रों को भी योजनाओं का लाभ दिलाने में उनकी मदद करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है इस योजना में गरीब परिवारों की बेटियों की शादी पर रू. 51 हजार सरकार द्वारा व्यय किया जा रहा है, जिसमें से रू. 35 हजार वधू के खाते में भेजा जाता है, रू. 10 हजार का सामान बेटियों को उपलब्ध कराया जा रहा है, रू.06 हजार बारातियों-घरातियों के खानपान, अन्य व्यवस्थाओं पर व्यय किया जा रहा है।

उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित नव दंपतियों के साथ-साथ अन्य लोगों से कहा कि यदि किसी गरीब की बेटी शादी योग्य हो तो उसके लिए उसके परिजन वर ढूंढ ले और अपने ब्लॉक, नगर पालिका, नगर पंचायत में पंजीकरण करा लें. उनकी शादी भी भव्य समारोह में कराई जाएगी।जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि आज आयोजित भव्य समारोह में 314 हिन्दू परिवारों की गरीब कन्याओं एवं 13 मुस्लिम परिवारों की बेटियों का वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.पी.पी. सिंह, उप जिलाधिकारी सदर किशनी, कुरावली नवोदिता शर्मा, आर.एन वर्मा, युगान्तर त्रिपाठी, दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी महेंद्र कुमार, सीडीपीओ अरविन्द्र कुमार, अधिशाषी अधिकारी लाल चन्द भारती, खंड विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर निकाय अन्य अधिकारियों के अलावा ब्लॉक प्रमुख जागीर, घिरोर मनेष चौहान, सत्यपाल यादव, अरविन्द तोमर, विशम्भर तिवारी, जन प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र गौर ने किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent