जिला स्तरीय समारोह में श्रेष्ठ एसएमसी, एसडीएमसी अध्यक्ष को किया सम्मानित

जिला स्तरीय समारोह में श्रेष्ठ एसएमसी, एसडीएमसी अध्यक्ष को किया सम्मानित

युसूफ खान
धौलपुर, राजस्थान। सामुदायिक सहभगिता को बढ़ाकर ही स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया जा सकता है। इसी क्रम में जिला स्तरीय श्रेष्ठ एसडीएमसी, एसएमसी स्कूल के अध्यक्ष व सचिवों का सम्मान समारोह का आयोजन जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य, सीडीईओ कृष्णा कुमारी की अध्यक्षता एवं एडीपीसी मुकेश कुमार गर्ग के अति विशिष्ट आतिथ्य में पंचायत समिति सभागार धौलपुर में हुआ।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक धौलपुर अरविंद कुमार शर्मा, समस्त ब्लॉक के सीबीईओ, एपीसी बबिता पराशर, विशाल गुप्ता, एसीबीईओ सविता सिंह एवं कार्यक्रम अधिकारी शिवराम सेन रहे। जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने जिले की श्रेष्ठ एसएमसी, एसडीएमसी के 8 अध्यक्षों व सचिवों को शील्ड,सौल, माला, साफा पहनाकर व प्रमाण पत्र एवं 51 हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल का बुनियादी ढांचे और शैक्षिक सुधारों को मजबूत करने के लिए विद्यालय स्तर पर गठित एसएमसी एसडीएमसी समितियों का अहम रोल होता है।

विद्यालय के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने सुरक्षित बचपन, सुशिक्षित व संरक्षित बचपन पर अपने विचार रखे और बाल कल्याण के संबंध में स्कूलों में क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सामुदायिक सहभगिता को बढ़ावा देकर ही स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया जा सकता है। सीडीईओ कृष्णा कुमारी ने श्रेष्ठ एसएमसी व एसडीएमसी सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं दीं और कहा कि इससे अन्य एसएमसी व एसडीएमसी प्रेरणा लेकर अच्छा कार्य करेंगी। एडीपीसी मुकेश कुमार गर्ग ने पीपीटी के माध्यम से स्कूलों में जनसहयोग व जनसहभागिता के माध्यम से विकास कार्यों की रूप रेखा प्रस्तुत की।

उन्होंने कहा कि आगामी समय में प्राथमिक स्तर पर भी इस प्रकार के कार्यक्रम करवाये जाएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद शर्मा ने कहा कि सरकार ने स्कूलों मे गठित एसएमसी और एसडीएमसी समितियों को मजबूत करने की पहल की है। उन्होंने सुरक्षित बचपन -सुशिक्षित व संरक्षित बचपन के नवाचार को सराहा। उन्होंने कहा कि सम्मान करने से समिति के सदस्यों का विद्यालय से जुड़ाव बना रहता है।

उन्होंने सभी सदस्यों, अध्यक्ष व सचिवों को बधाई व शुभकामनाएं देकर उत्साह बढ़ाया। विशिष्ट अतिथि एपीसी बबिता पराशर ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी विद्यालय के प्रति समुदाय के मन में एक सकारात्मक भावना एवं आश्वस्ति उत्पन्न करना है। इस अवसर पर सहायक निदेशक बाल कल्याण इकाई विश्वदेव पाण्डे ने पीपीटी के माध्यम से बाल कल्याण की विभिन्न कमेटियों के गठन के संबंध में सीबीईओ के माध्यम से स्कूलों में बाल कल्याण की योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर व अन्य जानकारी रखने के बारे में स्कूलों में क्रियान्वित करने के बारे में कहा। जिला कलक्टर ने श्रेष्ठ एसएमसी व एसडीएमसी सदस्यों के साथ सीबीईओ का भी सम्मान किया। राज्य स्तर पर वर्चुअल सम्मान हुआ जिनमें राउमावि लुहारी अध्यक्ष व प्रधानाचार्य अम्बरीश चौधरी, बाड़ी राजकीय बालिका विद्यालय के विनोद शर्मा का सम्मान किया।

राबाउमावि बाड़ाहैदर शाह के प्रधानाचार्य नरेश कुमार जैन व सदस्य सचिव, राउमावि विनतीपुरा रईशपाल सिंह चौहान का सम्मान किया। राउमावि चौराखेड़ा, राउमावि सिंगोरई बाड़ी पीईईओ रामचरन मीना, राउमावि आँगई के एसएमसी व एसडीएमसी सदस्य, अध्यक्ष व सचिवों का सम्मान किया। जिला कलक्टर ने संस्थापन अधिकारी अशोक कुमार उपाध्याय का फूल माला पहनाकर सम्मान किया।

संस्थापन अधिकारी उपाध्याय ने भी अपने विचार रखे उन्होंने शिक्षा विभाग की विभिन्न नवाचारी गतिविधियों पर प्रकाश डाला तथा राज्य स्तर पर सुरक्षित बचपन, सुशिक्षित व संरक्षित बचपन जिसे राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है इसके लिए उन्होंने जिला कलक्टर का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर एसीबीईओ सविता सिंह, कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, शिवराम सेन, विशाल उपाध्याय सहित अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अतुल कुमार चौहान ने किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent