असोथर ने रायबरेली को 7 विकेट से हराकर बनी विजेता

असोथर ने रायबरेली को 7 विकेट से हराकर बनी विजेता

गुड्डन जायसवाल
फतेहपुर। किशनपुर में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट केपीएल सीजन 4 गुरूवार को असोथर और रायबरेली के बीच मैच खेला गया असोथर ने टास जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। बल्लेबाजी के लिए उतरी रायबरेली ने सोलह ओवर के निर्धारित मैच में 174 रन बनाए। रायबरेली की तरफ से पारी की सुरुवात करने आये शोएब अख्तर ने 30 गेंद में 110 रन बना के शतक जमाया साथी खिलाड़ी अभिषेक ने भी पारी की शानदार शुरुवात की और अंत तक मैच में दर्शकों का गगन चुम्बी छक्के से मनोरंजन करवाते रहें। दोनों बल्लेबाजो के बाद रायबरेली की टीम सस्ते में ही ढेर हो गई और 174 रनों के लक्ष्य असोथर को दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी असोथर 7 विकेट से ये मैच में जीत दर्ज की। असोथर की तरफ से पारी की सुरुवात करने आये से सबसे ज्यादा मटरू 60 रन और हिमाशु ने 35 रन बनाए। असोथर कि तरफ से मोनू को मैन ऑफ द मैच चुना गया मोनू ने नाबाद 40 रन की पारी खेली और 4 विकेट भी चटखाए असोथर ने 3 विकेट के नुकसान पर 12 वे ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर विजेता बनी मैन आफ दा मैच का पुरस्कार कस्बे के वरिष्ठ समाज सेवी इंदु प्रकाश सिह ने दिया कमेटी में अरविंद मिश्रा, शालू यादव, पम्मू मिश्रा, अनिल महादेव, सुशील शुक्ला, जय सिंह सहित कमेटी के सदस्य व्यवस्थाओ में लगे रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent