यूपीएससी परीक्षा में 56 वीं रैंक लाने वाले अर्नव मिश्रा को किया गया सम्मानित

यूपीएससी परीक्षा में 56 वीं रैंक लाने वाले अर्नव मिश्रा को किया गया सम्मानित

अर्नव मिश्रा ने आईएएस की तैयारी करने वाले छात्रों को दिया टिप्स
संदीप पाण्डेय
रायबरेली। जय गणेश आई ए एस रायबरेली के डायरेक्टर एस के.त्रिवेदी ने 2022 यूपीएससी परीक्षा में 56 वीं रैंक लाने वाले अर्नव मिश्रा और बहन आईएफएस आरुषी मिश्रा का सम्मान किया ।कार्यक्रम में अर्णव के मामा बी एन मिश्रा और उनके पापा अजय मिश्रा का भी सम्मान किया गया। जय गणेश आई ए एस रायबरेली मे आई एफ एस आरुषी मिश्रा और आई ए एस अर्णव मिश्रा ने आकर रायबरेली जिले के बच्चो को सिविल सेवा की तैयारी करने हेतु अपने अनुभव साझा किया।

इस क्रम में पहले आरुषी मिश्रा ने रायबरेली के युवाओ को तैयारी के दौरान पूरी तरह सतर्कता बरतने की सलाह देते हुए बताया की अगर छोटी सी डिग्री की गलती की तो कोण की भांति वह समस्या बनकर विकराल रूप बन जायेगी।
प्रेलिंस परीक्षा के साथ मेन्स की तैयारी और साथ साथ दोनो परीक्षाओं के माक टेस्ट सॉल्व करने की सलाह दी और बच्चो को आगाह किया की असफलताओ से डरे नही बल्कि निर्भीक होकर मुकाबला कर अपनी नियमित पढ़ाई और कठिन परिश्रम ,दृढ़ विश्वास से मुकाम हासिल हो सकता है।

आरुषी मिश्रा ने ये भी बताया की सोशल मीडिया से दूरी बनाये रखे। इंटरनेट का प्रयोग कर अपनी पढ़ाई को बेहतर तरीके से किया जा सकता है। कोचिंग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा की इससे नियमितता और पढ़ाई मे अनुशासन बना रहता है।

अर्णव मिश्रा ने ऑनलाइन और ऑफलाइन बच्चो को सफलता के टिप्स शेयर करते हुए हरिवंश राय बच्चन की प्रेरक कविता-असफलता एक चुनौती है….के माढ़्यम से बच्चो मे हुंकार भारी। इसी क्रम मे अटल बिहारी बाजपाई की कविता का जिक्र कर रायबरेली के युवा प्रतियोगियो का जबरदस्त उत्साह बढ़ाया। साथ ही बच्चो के साथ प्रश्नोत्तर शेसन मे अनेक समस्याओ का हल बताया।

अर्णव ने असफलताओ से न घबराये का जिक्र कर आत्मविश्वास बनाये रखने पर जोर दिया। महान विचारक स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपने जीवन मे अवतरित करने की सलाह दी।
कार्यक्रम में मोशन कोटा रायबरेली के डायरेक्टर आलोक सिंह और रायबरेली कोचिंग फेडरेशन के अध्यक्ष विक्रम सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही और दोनो सफल भाई बहनो को सम्मानित किया। जय गणेश के डायरेक्टर एस. के. त्रिवेदी ने आरुषि और अर्णव को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत करते हुए आग्रह किया की रायबरेली के बच्चों को लगातार अपना समय देते रहे। जिससे बच्चों को सटीक मार्गदर्शन मिलता रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent