विशेष संचारी अभियान के तहत एण्टी लार्वा का हुआ छिड़काव

Must Read

- Advertisement -

श्यामधनी यादव केराकत, जौनपुर। तहसील क्षेत्र के सुरुहूरपुर ग्राम में एक बालिका ने परिजनों की डांट फटकार से क्षुब्ध होकर विशाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी दयानंद की पुत्री पूजा 18 साल बताई जा रही है। जो परिजनों की डाट फटकार से क्षुब्ध होकर विशाक्त पदार्थ का ​सेवन ​कर लिया। परिजनों ने विगड़ती हालत को देख युवती को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत लेकर आये जहाँ प्राथमिक उपचार करते हुए चिकित्सकों ने स्थिति गम्भीर देखते हुए उसे बेहतर उपचार के लिए जिला रेफर कर दिया।

जौनपुर। जनपद में विशेष संचारी अभियान 01 से 31 जुलाई तक चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत नगर पालिका द्वारा भण्डारी, नईगंज, जहांगीराबाद, उमरपुर, ओलंदगंज, नखास सहित विभिन्न स्थानों पर एण्टी लार्वा, फागिंग एवं सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया। पशु चिकित्सा अधिकारियों के द्वारा सूअर पालकों को संचारी रोग अभियान के अंतर्गत साफ-सफाई एवं सूकरों को गांव से बाहर सूकर वाड़ा बनवाकर रखने के लिए प्रेरित किया गया।

चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। बिजली फाल्ट से परेशान आमजन की समस्या को लेकर नगर पालिका परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष श्याम गुप्ता ने जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने शिकायत में कहा कि ट्रांसफार्मर पर कट आउट हुआ कट ऑफ स्विच लगाने की बात कही। शिकायत में श्याम जी गुप्ता ने कहा कि शाहगंज व ग्रामीण फीडर संयुक्त रूप से संचालित होता है जिसका दायरा करीब 4 किमी तक है इस दायरे के बीच लाइन में फाल्ट आने पर उसे ठीक करने के लिए शटडाउन किया जाता है। जिससे लोगों को परेशान होना पड़ता है अगर ट्रांसफार्मर पर कट आउट व कट ऑफ स्वीच लगा दिया जाए तो उसी क्षेत्र के लोग प्रभावित होंगे।

मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी ने कहा कि सूकर पालक गांव से बाहर अपना सूकर वाड़ा बनवाये और वहीं पर सूकर पालन करें। पंचायती राज विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में नालियों, झाड़ियों एवं चकरोड की साफ-सफाई, एण्टी लार्वा एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, शौचालयों के प्रयोग के लिए प्रेरित करना आदि कार्य किया गया। साथ ही संचारी रोग के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। आईसीडीएस विभाग द्वारा मातृ समिति की बैठक की गई। वहीं कृषि विभाग द्वारा किसान जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के चिरैयाडीह गांव में जमीनी विवाद में दबंगों ने एक परिवार पर धारदार हथियार व लाठी डंडे से हमला कर दिया जिसमें महिला समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। जानकारी के अनुसार चिरैयाडीह लोहिया गांव होने के कारण लोहिया सड़क बनाई गई थी। जिसे विजय मिश्र पक्ष ने शासन द्वारा निर्मित सीमेंटेड सड़क पर मिट्टी पाटकर अतिक्रमण कर लिया। पड़ोसी प्रमोद चौहान के दरवाजे के पास से बारिश का पानी बहाने का दबाव बना रहे थे। जबकि इस प्रकरण की सूचना जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, थानाध्यक्ष सरायख्वाजा को लिखित दिया गया। मौके पर 112 नम्बर पुलिस भी आयी परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रमोद का आरोप है कि आये दिन दबंग लोग मार देने की धमकी देते थे। गुरुवार को प्रमोद अपनी जमीन की घेराबंदी बांस से करने लगे तभी विपक्षी लोगों ने 35 वर्षीय सुनीता को बांस उखाड़ कर पीट दिया। चचेरी बहन चंद्रकला चौहान छुड़ाने लगी। अधिक संख्या में विपक्षी मौके पर पहुंच गए। सभी जुटकर मारने पीटने लगे जिससे प्रमोद, चंद्रकला, आलोक, शशिकला चौहान को घायल कर दिया। घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जौनपुर। प्रवासी कामगारों को बुनकर ट्रेड के अंतर्गत तीन दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण की तीसरी बैच असेसमेंट प्रकिया के साथ सम्पन्न हुई। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत जनपद में इस समय तीन दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण का आयोजन प्रशिक्षण प्रदाता संस्था उद्योग विकास संस्थान द्वारा कराया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण बुनकर ट्रेड में कार्य करने वाले लोगों का कराया जा रहा है। जिसमें प्रथम दिन प्रशिक्षणार्थियों को यूनिफॉर्म व कोर्स मैटेरियल किट वितरित किया गया। गुरुवार को प्रशिक्षण के समापन अवसर पर असेसिंग बॉडी सेंचुरियन यूनिवर्सिटी से आये असेसर अमित मिश्रा ने प्रशिक्षणार्थियों का असेसमेंट किया। जिसके बाद इन्हें प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। इस अवसर पर कौशल विकास मिशन के एमआईएस मैनेजर शिवम सिंह, उद्योग विकास संस्थान के प्रदेश समन्वयक राजीव पाठक, भीमसेन चौहान आदि उपस्थित रहे। चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। नगर के रामपुर रोड़ मुहल्ला निवासी एक किराना व्यवसायी की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिससे व्यापारियों में भय व्याप्त है। नगर के श्री रामपुर रोड़ गांधी नगर कलेक्टरगंज मुहल्ला निवासी एक किराना व्यवसाई की शनिवार को जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद व्यापारियों हड़कंप मच गया। सभी व्यापारी स्वास्थ्य को लेकर सशंकित है। सौरभ सिंह सिकरारा, जौनपुर। मिशन प्रेरणा उत्तर प्रदेश द्वारा पिछले माह बच्चों की मेरी उड़ान प्रतियोगिता के अंतर्गत प्राथमिक कक्षाओं के लिए मेरा गांव और उच्च प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों के लिए मेरा परिवार शीर्षक के अंतर्गत चित्रकला लघुकथा लेखन तथा क्राफ्ट कला प्रतियोगिता कोविड 19 के मद्देनजर ऑनलाइन कराने के लिए शिक्षकों को सौंपी गई थी जिसमे जनपद के भारी संख्या में बच्चों ने प्रतिभाग किया था। इसके पश्चात प्रत्येक विकास क्षेत्र के सभी वर्गों के प्रथम दो बच्चों के कार्य को जिला स्तर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में गठित समिति द्वारा प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रत्येक वर्ग के एक और जनपद में कुल 6 बच्चों का चयन करके राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता हेतु प्रेषित कर दिया गया था। आज प्रदेश स्तर पर जारी हुई 100 लोंगो की सूची में सिकरारा के प्राथमिक विद्यालय बथुआवर की कक्षा 5 की छात्रा किरन सरोज का नाम आया तो विद्यालय की प्रधानाध्यापिका संयुक्ता सिंह व उनके स्टाफ के साथ साथ किरन सरोज और उनके परिजनों का खुशी का ठिकाना न रहा। ज्ञात हो कि प्रेरक ब्लाक बनाने में जी जान से जुटे खंड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव ने शासन से आये निर्देश के क्रम में व्यक्तिगत रुचि दिखाते हुए सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को प्रेरित किया था कि इस ऑनलाइन प्रतियोगिता के सभी वर्गों में ज्यादा से ज्यादा बच्चों को प्रतिभाग कराएं। आज उसी उत्साहवर्धन का परिणाम है कि बथुआवर गांव की माटी में पल रही बिटिया किरन सरोज ने अपने गांव ही नही बल्कि पूरे प्रदेश में अपने जनपद के नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका व शिक्षक संकुल संयुक्ता सिंह विद्यालय की छात्रा किरन व उनके परिजनों को बधाई देते हुए कहा कि छात्रा किरन ने पूरे जनपद के नाम रोशन किया है इससे गांव गिराव की प्रतिभाएं निखर कर सामने आ रही है। हम लोग इस उपलब्धि को बरकरार रखते हुए आगे और ऊर्जा के साथ प्रेरक विद्यालय बनाने के लिए कार्य करेंगे। इस उपलब्धि के लिए खंड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह एआरपी सुशील उपाध्याय व ब्लाक अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने छात्रा किरन सरोज व विद्यालय के सभी शिक्षकों को बधाई दी।

- Advertisement -

अब आप भी tejastoday.com Apps इंस्टॉल कर अपने क्षेत्र की खबरों को tejastoday.com पर कर सकते है पोस्ट

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

साइबर ठगी को लेकर किया गया जागरूक

साइबर ठगी को लेकर किया गया जागरूक पवन मिश्रा कौशम्बी। साइबर अपराधी अपराध करने के नये-नये तरीकों का इस्तेमाल करके आम...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This