परिवारिक विवाद में क्रोधित भाई-भौजाई बने काल

परिवारिक विवाद में क्रोधित भाई-भौजाई बने काल

Angry brother-in-law became angry in family dispute

हथौड़े से प्रहार कर भयो व भाई की कर दी हत्या

लोहता, वाराणसी। स्थानीय थाना क्षेत्र के रहीमपुर नई बस्ती मस्जिद के पास रविवार को सुबह बड़े भाई के बच्चे को खाना देना अपराध हो गया। क्रोधित बड़ा भाई निजामुद्दीन और भौजाई गुलापसा ने मिलकर खाना देने वाली सगे छोटे भाई की पत्नी खशबू 24 वर्ष की हथौड़े से प्रहार करके हत्या कर दी। जब शोरगुल सुनकर छोटा भाई नेसार अपनी पत्नी को बचाने के लिए आया तो उसको भी उसी हथौड़े से मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया जहाँ ट्रामा सेंटर में ईलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। एक ही परिवार में हुई दो हत्याओं की सूचना पाकर तत्काल घटनास्थल पर पहंुची लोहता पुलिस विभागीय उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर मामले की छानबीन में जुट गई।

कुछ समय बाद घटनास्थल पर एसपी ग्रामीण अमित वर्मा, सीओ सदर डा. चारु द्विवेदी फारेंसिक टीम के साथ पहुंची और हत्याकांड की जांच पड़ताल में जुट गईं। इस दौरान एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने मीडिया को बताया कि घर के एक बच्चे को मृतका द्वारा खाना दिया गया था जो बड़े भाई निजाम और उसकी पत्नी को नागवार लगा। इसी को लेकर हथौड़े के प्रहार से हत्या कर दी गयी। बताया जाता है कि रहीमपुर नई बस्ती के रहने वाले महमद अली के 5 पुत्रों में तीसरे नम्बर का नेसार उर्फ सिप्पू 28 वर्ष व उसकी पत्नी खुसबू 25 वर्ष रोज की भांति दैनिक दिनचर्या में व्यस्त थे कि तभी इनके बड़े भाई निजामुद्दीन उर्फ निजाम मुन्ना और भौजाई गुलापसा के बीच बच्चों के खाने को लेकर विवाद गाली-गलौज से शुरू कर दिये। जब तक लोग समझते, उसके पहले हथौड़ा हाथ में लेकर अपने सगे भाई और भयो के सिर पर निजाम उर्फ मुन्ना व उसकी पत्नी गुलस्ता ने वार कर लहूलुहान कर दिया। इससे मौके पर खुशबू की मौत हो गयी जबकि गम्भीर रूप से घायल निसार को ट्रामा सेंटर ले गये जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं मामले की जांच फोरेंसिक टीम व वाराणसी ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा व सीओ सदर ने घटनास्थल का जांच पड़ताल किया। एसपी अमित वर्मा ने मीडिया के समक्ष बताया कि एक ही परिवार की घटना हुई है जो एक नेसार नाम के व्यक्ति है और उनकी पत्नी खुशबू है। उनके ही बड़े भाई निजाम में परिवारिक विवाद रहता था। उनके ही बड़े भाई निजाम व उनकी पत्नी में तीसरे भाई के बच्चे को खाना देने के लिए विवाद हो गया जिसको लेकर हथौड़े से निजाम व उनकी पत्नी सर पर वार कर दिया गया जिससे उसकी मौत हो गयी। फिलहाल आला कत्ल हथौड़ा बरामद हो गया है। वहीं मृतका के पिता कमालुद्दीन की तहरीर पर लोहता पुलिस ने निजामुद्दीन व गुलापसा के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपीयो की तलाश में जुट गई।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent