पुश्तैनी आबादी भूमि पर कब्जा करने का आरोप | #TEJASTODAY

पुश्तैनी आबादी भूमि पर कब्जा करने का आरोप | #TEJASTODAY

पुश्तैनी आबादी भूमि पर कब्जा करने का आरोप | #TEJASTODAY सचिन समर बख्शा जौनपुर। थाना क्षेत्र के चितौड़ी गांव निवासी हरिश्चंद्र यादव ने पड़ोसियों पर पुस्तैनी आबादी भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए डीएम से न्याय की गुहार लगायी है। डीएम को सौंपे पत्र में उन्होंने कहा कि पड़ोस में रहने वाले लालता प्रसाद, लक्ष्मीशंकर, रविशंकर, कृपाशंकर, उमाशंकर, दयाशंकर, हिमांशु, शिवम के दम पर कुछ पशुनाद रखकर एवं जानवर बांधकर कब्जा कर लिये है। चौकी व थाना प्रभारी को सूचना दी गयी पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई और तीन दिन बाद पुन: बचे हुए जानवर पशु नाद पीड़ित की आबादी भूमि में दबंगई व गुंडई के दम पर रख लिये। इतना ही नहीं मना करने पर समस्त विपक्षीगण व उनके कुछ मित्रों के साथ घातक हथियार तथा लाठी डंडे से पीड़ित के परिवार को मारा पीटा व गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। बाउण्ड्रीवाल तोड़ दिया। घर की महिलाओं के साथ अश्लीलता करने लगे। पीड़ित ने बताया कि उपजिलाधिकारी के आदेश के बावजूद पुलिस विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे पीड़ित का समस्त परिवार काफी डरा हुआ है और कभी भी कोई घटना घटित हो सकती है। पीड़ित ने डीएम से न्याय की गुहार लगायी है।

सचिन समर
बख्शा जौनपुर। थाना क्षेत्र के चितौड़ी गांव निवासी हरिश्चंद्र यादव ने पड़ोसियों पर पुस्तैनी आबादी भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए डीएम से न्याय की गुहार लगायी है। डीएम को सौंपे पत्र में उन्होंने कहा कि पड़ोस में रहने वाले लालता प्रसाद, लक्ष्मीशंकर, रविशंकर, कृपाशंकर, उमाशंकर, दयाशंकर, हिमांशु, शिवम के दम पर कुछ पशुनाद रखकर एवं जानवर बांधकर कब्जा कर लिये है।

चौकी व थाना प्रभारी को सूचना दी गयी पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई और तीन दिन बाद पुन: बचे हुए जानवर पशु नाद पीड़ित की आबादी भूमि में दबंगई व गुंडई के दम पर रख लिये। इतना ही नहीं मना करने पर समस्त विपक्षीगण व उनके कुछ मित्रों के साथ घातक हथियार तथा लाठी डंडे से पीड़ित के परिवार को मारा पीटा व गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। बाउण्ड्रीवाल तोड़ दिया। घर की महिलाओं के साथ अश्लीलता करने लगे। पीड़ित ने बताया कि उपजिलाधिकारी के आदेश के बावजूद पुलिस विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे पीड़ित का समस्त परिवार काफी डरा हुआ है और कभी भी कोई घटना घटित हो सकती है। पीड़ित ने डीएम से न्याय की गुहार लगायी है।

एन.के.मौर्य गोण्डा। जिले के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के दतौली पुलिस चौकी अंतर्गत स्थित ग्राम देवरिया के पास रोड के किनारे नशे ने धुत्त पड़े युवक के बाइक की डिग्गी में रखे 1,27,300 रुपये को पुलिस चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार वर्मा ने युवक के परिजनों को लौटाकर जहां मानवता का मिशाल कायम किया है, वहीं इस नेक कार्य से क्षेत्र मे उनकी खूब सराहना भी की जा रही है। बताते चलें कि दिनांक 31 जुलाई 2020 को दतौली पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार वर्मा को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम देवरिया के पास रोड के किनारे पड़ा हुआ है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी दतौली उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार मय फोर्स के मौके पर पहुंचकर देखा कि एक व्यक्ति शराब के नशे में बुरी तरह से धुत हालत मे रोड के किनारे पड़ा हुआ है और पास ही उसकी मोटरसाइकिल व मोबाइल भी जमीन पर गिरा पड़ा है। मोटरसाइकिल की डिग्गी को चेक किया गया तो उसमे रु0 1,27,300 रखे थे। चौकी प्रभारी द्वारा अथक प्रयास से नशे में धुत उक्त व्यक्ति को किसी तरह से सामान्य स्थिति में लाते हुए उससे नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम राजेंद्र बताया तथा उक्त रुपए कुछ दिन पूर्व बिक्री की गई जमीन के क्रेता से प्राप्त होना बताया। तत्पश्चात चौकी प्रभारी द्वारा उक्त व्यक्ति के परिजनों से संम्पर्क कर प्रकरण से अवगत कराते हुए पुलिस चौकी बुलाया गया। जिस पर उक्त व्यक्ति का भाई सुनील व बहन चौकी पर आए जिसकी पुष्टि होने पर मोटरसाइकिल की डिग्गी से मिले 1,27,300 रुपये, मोबाइल व मोटरसाइकिल को सकुशल उक्त व्यक्ति के सुपुर्द किया गया। चौकी प्रभारी दतौली द्वारा किये गये इस सराहनीय व मानवीय कार्य के लिए उक्त व्यक्ति के परिजनों द्वारा जहां भारी आभार व्यक्त किया गया वहीं क्षेत्र के लोगों द्वारा उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार वर्मा की भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है।  स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बम्फर आफर www.tejastoday.com न्यूज पोर्टल पर किसी भी प्रकार के प्रचार प्रसार के लिए सम्पर्क करें 9918557796, 7007529997। 1 अगस्त से 20 अगस्त तक मात्र 2 हजार रुपये में। धन्यवाद युवा पत्रकार तन्मय बरनवाल की तरफ से आप सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं | #TEJASTODAY आज सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक | #TEJASTODAY जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन किया जाएगा। जिसके दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हैं। बुधवार को सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक लगी रहेगी। धार्मिक स्थलों पर यदि कार्यक्रम होंगे तो उसमें 05 लोग सम्मिलित हो सकेंगे। लोग अपने घरों में दिए जला सकते हैं। सामूहिक रूप से सार्वजनिक स्थल पर किसी भी प्रकार के कार्यक्रम की अनुमति नहीं होगी। सिरकोनी, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बाजार अंग्रेजी व वियर ठेके के पास दो पक्षों में मारपीट हो गयी। जानकारी के अनुसार पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षो में मारपीट हुई। उधर से जफराबाद थाने की पुलिस की गाड़ी देखते ही दोनों पक्षो के लोग भाग गए। पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुटी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent