मयंक कश्यप वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम की प्रेरणा से प्रारंभ की गई ऑनलाइन जागरूकता मुहिम “इंडिया अगेंस्ट कोरोना” का वाराणसी महानगर का डिस्ट्रिक्ट वॉलंटियर रामनगर निवासी युवा समाजसेवी व शोध छात्र आनन्द कुमार कश्यप को बनाया गया है। यह घोषणा अभियान के संस्थापक आयुष त्रिवेदी ने की है। इंडिया अगेंस्ट कोरोना नाम से प्रारंभ की गई इस मुहिम के तहत वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट इंडिया अगेंस्ट कोरोना डॉट ओआरजी के माध्यम से कोरोना पर निःशुल्क जागरूकता कोर्स चलाया जा रहा है।
साथ ही उनको सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जा रहा है। वेबसाइट पर कोरोना के संक्रमण फैलने, लक्षण और बचाव के तरीकों से संबंधित जागरूकता सामग्री देखने और ऑनलाइन टेस्ट देने के बाद प्रतिभागियों को ई सर्टिफिकेट प्राप्त हो रहा है। विभिन्न राष्ट्रीय शैक्षिक संस्थानों में अध्ययनरत युवाओं द्वारा विकसित की गई इस वेबसाइट को कानपुर देहात के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने लांच किया था। लांचिंग के बाद प्रदेश भर के लोग बढ़चढ़ कर इस मुहिम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर जागरूक हो रहे हैं। वाराणसी से भी बड़ी संख्या में लोग वेबसाइट पर पंजीकरण कर रहे हैं। अब तक वेबसाइट में प्रदेश भर 15000 से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके है, जबकि अब तक महानगर के 1000 से अधिक लोग रजिस्ट्रेशन कर जागरूक हो चुके है। इस मुहिम के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जाएगा।