अमेरिकी शिक्षाविद ने की पढ़ाई के तरीके की सराहना

अमेरिकी शिक्षाविद ने की पढ़ाई के तरीके की सराहना

निपुण भारत बनाने में हर सम्भव मदद करेगा गेट्स फाउण्डेशन
अतुल राय
रामेश्वर,वाराणसी। अमेरिकी शिक्षाविद और बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के ग्लोबल डाइरेक्टर बेंजामिन पाइपर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों की मेधा और पढ़ाई के तरीके की जमकर सराहना की।

उन्होंने कहा कि बुनियादी शिक्षा को मजबूत बनाने और निपुण भारत को सफल बनाने के लिए गेट्स फाउंडेशन हर संभव सहयोग करेगा। दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे मिनपाइपर ने सेवापुरी विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय सगुनहाँ और दौलतिया, चोलापुर विकास खंड के हाजीपुर प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण किया।

उन्होंने विद्यालय में पठान पाठन के लिए निपुण भारत मिशन अभियान को सफल बनाने के लिए बीएसए अरविंद पाठक के प्रयासो को आभार जताया।बड़ागाँव ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सगुनहाँ पहुंचे बेंजामिन ने भाषा की कक्षा का अवलोकन किया और शिक्षिका के पढ़ाने के तरीके को समझा ।

बेंजामिन ने विद्यालय के सभी शिक्षकों से बात करते हुए यह समझने का प्रयास किया की वर्तमान शिक्षण सत्र में निपुण भारत के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए विकसित सामग्रियों ने शिक्षण प्रक्रिया पर क्या प्रभाव डाला है। विद्यालय के शिक्षक और प्रधानाध्यापक ने सामग्रियों की सराहना करते हुए इसे बच्चों के सीखने का सबसे बेहतर उपाय माना। शिक्षकों का कहना था की हम इनके माध्यम से एक संरचित शिक्षण प्रक्रिया की ओर आगे बढ़ रहे हैं।

बाद में बेंजामिन के नेतृत्व में टीम सेवापुरी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय दौलतिया भी पहुंची। यहाँ उन्होंने गणित की कक्षाओं का अवलोकन किया और सभी शिक्षकों से बातचीत की। उनसे गणित की शिक्षण प्रक्रिया, निपुण सामग्रियों की संरचना, शिक्षण में आ रही चुनौतियों को समझा। 28 फरवरी को विजिट के अगले चरण में टीम चोलापुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय हाजीपुर गई जहां उन्होंने कक्षा 1 और 3 में चल रही भाषा की कक्षाओं का अवलोकन किया और शिक्षकों से संवाद किया।

विजिट के बाद बेंजामिन पाइपर ने अपनी ओर से जनपद के सभी एसआरजी संबंधित ब्लॉक के बी ईओ और एआरपी को रेस्टोरेंट में धन्यवाद भोज दिया।इस धन्यवाद भोज में बेंजामिन पाइपर ने उपस्थित सभी शिक्षकों से उनके कार्य को संपादित करने में आने वाली चुनौतियों की जानकारी ली। यह भी समझा की एलएलएफ उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने में उनकी किस प्रकार मदद कर सकती है। सभी बीईओ और एसआरजी, एआरपी ने उनके सामने अपने काम के दौरान आने वाली चुनौतियों को खुलकर साझा किया।

विजिट के दौरान बेंजामिन के साथ एलएलएफ की केन्द्रीय टीम से वेंकट रमना, सुप्रिया घोष, मंजु मोहन दास सीएसएफ की ओर से अनस्तूप नायक, जयश्री और राघव सागर, संजीव श्रीवास्तव, जिला प्रबंधक बिमलेश कुमार, जिला अकादमिक समन्वयक अज़हर जहीर, तसनीम कौशर, सौम्या सिन्हा, अरुण द्विवेदी, अरुण मिश्र सहित तमाम लोग शामिल थे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent