मतदान को लेकर लोगों में दिखा गजब का उत्साह

मतदान को लेकर लोगों में दिखा गजब का उत्साह

पोलिंग शुरू होते ही लगी मतदाताओं की लम्बी कतारें
गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। लोकसभा चुनाव में अपना वोट डालने को लेकर मतदाताओं में गजब का उत्साह देखा गया। सुबह पोलिंग शुरू होने से पहले ही अपना सांसद चुनने के लिए मतदाता बूथ पर पहुंच गए थे। घंटा भर के अंदर मतदान केंद्रों पर वोटरों की लम्बी लाइनें लग चुकी थीं। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर टेंट लगाकर छाया की व्यवस्था करने के साथ ही ठंडे पानी का इंतजाम पहली बार किया गया था। मतदान को आकर्षक बनाने के लिए उन्हें शादी समारोह की तरह सजाने के साथ ही सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया। जिलाधिकारी की पहल पर महिला वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए जगह जगह सखी बूथ बनाए गए। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से डटा रहा।
जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के साथ सुबह 8 बजे वारसी इंटर कॉलेज देवा में बने बूथ संख्या 71, 72, 73, 74, 75, 76 व 77 का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया। मतदान कार्मिको से मतदान सम्बन्धी जानकारी ली। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देश दिए कि किसी भी बूथ पर मतदाता मोबाइल फोन लेकर बूथ तक ना जाने पाये। यहां के बाद जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय देवा प्रथम के बूथ संख्या 67, 68, कंपोजिट स्कूल देवा के बूथ संख्या 69, 70 और प्राथमिक विद्यालय देवा द्वितीय के बूथ संख्या 81और 82 का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।दोपहर बाद 1 बजे तक जनपद के विधानसभा क्षेत्र सदर में 44.57 प्रतिशत, विधानसभा कुर्सी में 46.39 प्रतिशत, विधानसभा जैदपुर में 44.77 प्रतिशत, विधानसभा हैदरगढ़ में 42.02 प्रतिशत तथा विधानसभा रामनगर में 44.35 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर चुके थे। पूरे जनपद का मतदान प्रतिशत दोपहर बाद तक 44.49 पहुंच चुका था। 3 बजे तक जिले भर में 55.34 प्रतिशत मतदाता अपने मत का प्रयोग कर चुके थे।
दोपहर बाद जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने विधानसभा कुर्सी के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलहरा में बूथ संख्या 36, 37, 38, 39, 40, 41 और प्राथमिक विद्यालय बेलहरा की बूथ संख्या 42 व 43 सहित राजकीय इंटर कॉलेज बेलहरा के बूथ संख्या 44 और 45 का, विधानसभा जैदपुर क्षेत्र के नूर मोहम्मद इंटर कॉलेज जैदपुर में बूथ संख्या 176, 177, 178, 179, 180 तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जैदपुर के बूथ संख्या 192, 193, 194, 195, 196 का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। शाम 5 बजे तक विधानसभा सदर में 63.27 प्रतिशत, विधानसभा कुर्सी में 68.11 प्रतिशत, विधानसभा जैदपुर में 65.91 प्रतिशत, विधानसभा हैदरगढ़ में 60.95 प्रतिशत तथा विधानसभा रामनगर में 64.23 प्रतिशत मिलाकर पूरे जनपद में 64.38 प्रतिशत लोग मतदान कर चुके थे।

मतदान के प्रति जागरूक दिखे बुजुर्ग
लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाने के लिए वृद्ध वा महिलाएं भी काफी सक्रिय भूमिका में नजर आईं। परिजनों के साथ साइकिल पर सवार होकर वह मतदान केंद्रों तक पहुंचे और अपने पसंदीदा उम्मीदवार को संसद तक पहुंचाने में भागीदार बनीं।

मतदान को लेकर मुस्तैद रहा प्रशासन
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के साथ पूरे जनपद में भ्रमणशील रहे। मतदान केंद्रों का जायजा लेने के साथ ही कर्मचारियों से व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली गई।

काफी उत्साहित दिखे युवा मतदाता
मतदान को लेकर युवाओं में काफी उत्साह दिखाई दिया। पहली बार वोटर बने युवाओं की खुशी तो देखते ही बनती थी। पहली बार मतदान करने पहुंची मुस्लिम समुदाय की महिलाओं के साथ अन्य युवतियों ने भी बड़े गर्व के साथ सेल्फी प्वाइंट पर अपनी फोटो खिंचवाई।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent