83 किलो का केक काटकर अखिलेश यादव संग अन्य ने मनाया मुलायम जी का जन्मदिन

83 किलो का केक काटकर अखिलेश यादव संग अन्य ने मनाया मुलायम जी का जन्मदिन

आरएल पाण्डेय
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का 83वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। उनके 83वें जन्मदिन पर पार्टी कार्यालय में 83 किलो का केक काटा गया। अस्पतालों, मन्दिरों और अनाथालयों में फल वितरण, भोजन तथा कम्बल वितरण किया गया। अपर्णा जैन ने 51 किलो तथा विकास यादव ने 83 किलो का लड्डू भेंट किया। अरमान खान और राजन त्रिवेदी ने भी फल और भोजन वितरित किया। समाजवादी रसोई की ओर से भण्डारे की व्यवस्था की गई। दिलीप कमलापुरी ने हनुमान सेतु, मेडिकल कालेज और पार्टी कार्यालय के बाहर फल वितरण किया।

नवीन धवन बंटी तथा देवेन्द्र सिंह यादव जीतू की ओर से लीलावती अनाथालय में बच्चों को भोजन कराया गया और वस्त्र वितरित किये गये। समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप तिवारी एवं उपाध्यक्ष अक्षय भाटी ने अपनी टीम के साथ 83 किलो का लड्डू वितरित कराया। यूथ संगठनों समाजवादी छात्रसभा, समाजवादी लोहिया वाहिनी, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड, समाजवादी युवजन सभा, समाजवादी बाबा साहेब वाहिनी के प्रदेश अध्यक्षों क्रमशः दिग्विजय सिंह देव, डा. रामकरन निर्मल, अनीस राजा, अरविन्द गिरि एवं चन्द्रशेखर चौधरी की देख-रेख में रक्तदान शिविर में 83 लोगों ने रक्तदान किया। इसका उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम उत्तम पटेल ने किया।

डा. आशुतोष वर्मा ने चिल्ड्रन मेडिकल सेन्टर हास्पिटल में बच्चों को मेडिकल किट बांटा। इस अवसर पर पर रक्तदान शिविर भी लगाया गया। श्रीमती वंदना चतुर्वेदी ने ग्राम नरपत खेड़ा, पारा जनपद लखनऊ में 83 पौधों का रोपण किया। मिठाई बांटी गई। अल्पसख्यंक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी ने अपने साथियों के साथ केक काटकर नेता जी का जन्मदिन मनाया। जिलाध्यक्ष लखनऊ जयसिंह जयंत और विदेश पाल सहित अन्य सहयोगियों ने मां चन्द्रिका देवी मंदिर में भण्डारे का आयोजन कर नेता जी का जन्मदिन मनाया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent