अखिलेश ने कहा— करहल विधानसभा सीट से देंगे इस्तीफा

अखिलेश ने कहा— करहल विधानसभा सीट से देंगे इस्तीफा

यूपी में 8 विधानसभा और 1 परिषद की सीट होगी रिक्त

अजय कुमार
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अब दिल्ली की राजनीति करेंगे। मैनुपरी से सांसद चुने जाने के बाद यहीं कि करहल विधान सभा सीट से वह इस्तीफा दे देंगे। आज अखिलेश ने मीडिया से रूबरू होते हुए यह बात कही। वहीं जब उनसे उनकी जगह कौन नेता प्रतिपक्ष होगा तो उन्होंने कहा कि यह जल्द तय कर लिया जायेगा। वैसे उतर प्रदेश में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव समेत 8 और विधानसभा सदस्य अपनी विधायकी से इस्तीफा देंगे। साथ ही उच्च सदन (विधान परिषद) के सदस्य और योगी के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद भी यहां से इस्तीफा देंगे। जितिन प्रसाद लोकसभा चुनाव जीतने के बाद मोदी सरकार 3.0 में राज्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं। विधानसभा सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव विधानसभा अध्यक्ष से पिछले हफ्ते वार्ता कर अपने इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं।
वहीं अम्बेडकरनगर लोकसभा सीट से चुनाव जीते सपा नेता लालजी वर्मा भी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को अपना त्याग पत्र सौंप चुके हैं। इन इस्तीफों के बाद विधानसभा और विधान परिषद सचिवालय इन सीटों को रिक्त घोषित करते हुए चुनाव आयोग से इन सीटों पर उपचुनाव कराने को पत्र लिखेगा। 6 महीने के अंदर निर्वाचन आयोग उन सीटों पर उपचुनाव करवा देगा। विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वालों में अखिलेश यादव समेत 3 और विधायक सपा के होंगे जबकि 3 विधायक भाजपा के होंगे। साथ ही राष्ट्रीय लोकदल और निषाद पार्टी के लोकसभा चुनाव जीते एक-एक विधायक अपना इस्तीफा देंगे। निषाद पार्टी के विधायक विनोद बिंद को भाजपा ने भदोही सीट से लोकसभा प्रत्याशी बनाया था जहां उन्होंने शानदार जीत हासिल की।
सांसद चुने जाने के बाद जो विधायक इस्तीफा देंगे, उसमें मैनपुरी की करहल सीट से सपा विधायक अखिलेश यादव, फैजाबाद की मिल्कीपुर सीट से सपा विधायक अवधेश प्रसाद, मुरादाबाद की कुंदरकी सीट से सपा विधायक जियाउर रहमान बर्क, अलीगढ़ की खैर सीट से भाजपाध्यक्ष अनूप वाल्मीकि, गाजियाबाद विधानसभा सीट से भाजपा विधायक अतुल गर्ग, फूलपुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक प्रवीण पटेल, मीरापुर विधानसभा सीट से रालोद विधायक चंदन चैहान, मीरजापुर की मझवा सीट से निषाद पार्टी के विधायक विनोद बिंद शामिल हैं।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent